देहरादून। प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर मंगलवार को वर्क फूड एंड एंटरटेनमेंट सिटी स्थित ज़ोरेको गेम सेंटर पहुंचे। उन्होंने वहां बॉलिंग समेत कई गेम्स में हाथ आजमाया। साथ ही, बेहतरीन वीआर तकनीक और सुविधाओं का भी लुत्फ लिया। उन्होंने कहा कि देहरादून में ज़ोरेको दोस्तों और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए सबसे अच्छी जगह है।
ज़ोरेको में बेहतरीन बॉलिंग जोन, अत्याधुनिक वर्चुअल रियलिटी गेम्स व एक्सपीरिएंस और शानदार आर्केड गेमिंग संग्रह जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां एक छत्त के नीचे सभी उम्र के लोगों के लिए बेहतरीन गेम्स और लजीज भोजन की सुविधा उपलब्ध है। इसलिए यह परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने और आयोजनों के लिए लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
ज़ोरेको के जनरल मैनेजर प्रशांत मेहता ने बताया कि अब तक ज़ोरेको मनोरंजन ब्रांड के एनसीआर, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, यूपी, एमपी और महाराष्ट्र में 17 सेंटर हैं। अगले कुछ सालों के दौरान कई नए केंद्र खोले जाने की योजना है, जिस पर तेजी से काम चल रहा है।
उन्होंने बताया कि सेंटर में समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन होता रहता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं। कुछ समय पूर्व यहां महिला बॉलिंग टूर्नामेंट आयोजित किया गया था, जिसके बाद अब मेंस नेशनल बॉलिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि फेस्टिवल सीजन में गेमिंग और रोमांच के शौकीनों के लिए ज़ोरेको 499 रुपये का स्पेशल प्लान लेकर आया है। इसमें लोगों को अनलिमिटेड गेमिंग, मनोरंजन और रोमांच का अनुभव मिलेगा।