देहरादून/रामनगर। उत्तराखंड के दो क्रिकेटरों ने 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले इमर्जिंग एशिया कप के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। दिल्ली के लिए खेलने वाले दायें हाथ के ऑलराउंडर आयुष बड़ोनी और बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाजी अनुज रावत इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।
भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके तिलक वर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है। ऑलराउंडर आयुष बड़ोनी मूलतः टिहरी गढ़वाल के सिलोड गांव निवासी हैं। उनके दादा स्व. राजेंद्र प्रसाद बड़ोनी 1961 में दिल्ली में बस गए। वह अंग्रेजी के प्रोफेसर थे। उनके पिता विवेक बड़ोनी ने टाईम्स ऑफ इंडिया से अपने करियर की शुरूआत की। बाद में उन्होंने कई अन्य मीडिया संस्थानों में काम किया। आयुष की मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं।
आयुष बड़ोनी ने पिछले कुछ समय से अपने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। आईपीएल में लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम से खेलते हुए उन्होंने टी-20 पारी में 19 छक्के लगाकर क्रिस गेल का एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। डोमेस्टिक सीजन में भी वह पिछले कुछ वर्षों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते वह भारतीय टीम का हिस्सा बनने में कामयाब हुए हैं।
उत्तराखंड के रामनगर निवासी अनुज रावत भी भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। वह क्रिकेट खेलने के लिए दिल्ली गए और वहां अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज को दिल्ली से ही डोमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें आईपीएल में आऱसीबी ने 3.4 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च कर खरीदा। आईपीएल में उन्होंने कुछ दमदार पारियां खेली हैं।