देहरादून। अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मेजबान उत्तराखंड ने हैदराबाद को 78 रन से हराकर पूरे छह अंक हासिल किए। उत्तराखंड के लिए दीपक धपोला और मैन ऑफ द मैच स्वप्निल सिंह ने छह-छह विकेट चटकाए।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर उत्तराखंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहली पारी में ओपनर अवनीश सुधा ने शानदार 89, आदित्य तारे ने 69 और युवराज चौधरी ने 49 रनों की पारी खेली। इसकी बदौलत उत्तराखंड ने 82 ओवर में सभी विकेट खोकर 325 रन बनाए। हैदराबाद के लिए तनय त्यागराज ने चार और सीवी मिलिंद व के रोहित रायडू ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद की टीम 97 ओवर खेलने के बावजूद 292 रन ही बना सकी। राहुल रादेश दुर्भाग्यशाली रहे और 94 रन बनाकर आकाश मधवाल का शिकार बने। इसके अलावा हिमातेजा के ने 78 रनों की पारी खेली। उत्तराखंड के लिए दीपक धपोला ने पांच और आकाश मधवाल व बोरा ने दो-दो विकेट हासिल किए।
पहली पारी में मिली 33 रनों की बढ़त के बाद उत्तराखंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 74.2 ओवर में 235 रन बनाए। कुणाल चंदेला ने शानदार 66 और कप्तान समर्थ ने 57 रनों की पारी खेली। हैदराबाद के लिए सीवी मिलिंद ने तीन और के रोहित रायडू व तनय त्यागराजन ने दो-दो विकेट लिए।
अंतिम पारी में 279 के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की पारी 69.1 ओवर में महज 190 रनों पर सिमट गई। के रोहित रायडू एक छोर से संघर्ष करते रहे लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला। रोहित ने नाबाद 47, तन्मय अग्रवाल ने 38 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच स्वप्निल सिंह ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 59 रन देकर छह विकेट चटकाए।