दून डिफेंस एकेडमी ने शहीदों की याद में जलाए दीये, अचीवर्स कैडेट्स को नगद पुरस्कार से नवाजा

दून डिफेंस एकेडमी ने शहीदों की याद में जलाए दीये, अचीवर्स कैडेट्स को नगद पुरस्कार से नवाजा

देहरादून। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी (डीडीए) में शुक्रवार को ‘एक दीया शहीदों के नाम’ दीपावली महोत्सव 2024 की धूम रही। डीडीए डायमंड्स ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। कार्यक्रम के अंत में एनडीए समेत विभिन्न कंपटिशन क्वालिफाई करने वाले डीडीए डायमंड्स को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि वाईस एडमिरल अनुराग थपलियाल (सेनि), डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता, उपनिदेशक दिव्या गुप्ता समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों ने शहीदों के नाम दीये जलाकर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वाईस एडमिरल अनुराग थपलियाल (सेनि) ने डीडीए के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दून डिफेंस एकेडमी युवाओं को भारतीय सेनाओं में करियर बनाने के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यहां जगह-जगह एक लाइन लिखी है, जो हम सबको अपने जीवन में हमेशा याद रखनी चाहिए। ये लाइन है लक्ष्य को हर हाल में पाना है। अगर आप जीवन में इस लाइन को याद रखें और उसके अनुसार मेहनत करें, तो हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं।

डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा ऐसे कई परिवार होंगे, जिनके सदस्यों ने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया होगा। हर बार की तरह इस बार भी हम दीपावली में सब उन शहीदों की याद में एक-एक दीया जरूर जलाएं। उनके जज्बे और बलिदान को सेल्यूट करें। इस मौके पर एनडीए 153 कोर्स की मेरिट में जगह बनाने वाले डीडीए डायमंड्स प्रिया मिश्रा, स्पर्श कोटियाल, रणबीर बिष्ट, आरब, आशुतोष शर्मा व करन गौड़ को एकेडमी की परंपरा के अनुसार आशीर्वाद के रूप में 10-10 हजार रूपये का नगद ईनाम दिया गया। इसके अलावा एनडीए, सीडीएस व एफकेट रिटर्न एग्जाम क़्वालिफ़ाई करने वाले डीडीए डायमंड को विक्ट्री परेड 02 सम्मानित करने के साथ आशीर्वाद के रूप एक-एक हजार रूपये नगद प्रदान किये गए।

इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ दिव्या, श्रावणी, प्रणवी व कशिश ने सरस्वती वंदना से किया। फैकल्टी नवीन श्रीवास्तव ने अपनी प्रस्तुति और सिद्धार्थ ने अपनी शानदार कविता से सभी को प्रभावित किया। तनुष्का व प्रगति के मैश अप डांस तथा कुणाल, कृतिका व एकांश के सोलो डांस के साथ एलपी थापा के नदिया चले चले रे, डेक कैडेट संजीव कनप्पाम के माँ पर व सोनाली के उड़ जा काले कावा गीत पर जमकर तालियां बजी। संभाव्या, जाह्नवी, तेजस्वनी, पूजा, प्रियंशी, भाविका, अंजलि व अन्वेषा के मैश अप सांग ने सभी को गुदगुदाने पर मजबूर कर दिया।

कृतिका के सोलो डांस, वर्षा व निशा के डांस के साथ शुभ्राजित, वशिष्ट, प्रियांशु, अनिरुद्ध व संभाव्या के बैंड सांग को भी जमकर तारीफ मिली। कार्यक्रम के अंत में डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों के साथ पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा गीत गाकर छात्र-छात्राओं को जीवन में लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कमांडेंट कर्नल सुधीर वर्मा (सेनि), सेंटर हेड उमेश कुनियाल, एकेडमिक हेड उदय मेहरा के साथ सभी फेकल्टी, स्टाफ व फॉउंडेशन कोर्स 02 व डीडीए के छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top