देहरादून। घरेलू क्रिकेट में 37 शतक और 57 अर्द्धशतक जमाने वाले उत्तराखंड के अभिमन्यु ईश्वरन को आखिरकार उनकी वर्षों की साधना और मेहनत का फल मिलने जा रहा है। अभिमन्यु को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के लिए भारतीय टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज चुना गया है। प्रतियोगिता के एक मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे। उस मैच में अभिमन्यु को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलेगा।
अभिमन्यु ईश्वरन का जन्म देहरादून में छह सितंबर 1995 को हुआ। उन्होंने उत्तराखंड में ही क्रिकेट का ककहरा सीखा। उनके पिता आरपी ईश्वरन ने उनके नाम पर अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट स्टेडियम की शुरूआत की। अभिमन्यु ने यहीं से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। हालांकि उस समय उत्तराखंड को बीसीसीआई की मान्यता नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने बंगाल का रुख कर लिया। अपने शानदार प्रदर्शन से उन्हें सभी को प्रभावित किया और बहुत जल्द बंगाल टीम के कप्तान बन गए। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें इंडिया ए और दिलीप ट्रॉफी में भी कप्तानी करने का मौका मिला है।
घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए थे। अब पहली बार उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने का मौका मिला है। उनकी इस उपलब्धि पर दून के सभी क्रिकेट प्रेमी बहुत खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि अभिमन्यु बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने में कामयाब होंगे। पिछले कुछ वर्षों के दौरान उन्होंने अपनी तकनीक और खेलने की शैली में काफी सुधार किया है, जिसका उन्हें इस सीरीज में फायदा मिलेगा।
शानदार है अभिमन्यु का रिकॉर्ड
ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में अब तक कुल 99 फर्स्ट क्लास मुकाबलों की 169 पारियों में 49.92 की औसत से 7638, 88 लिस्ट ए मुकाबलों की 86 पारियों में 47.49 की औसत से 3847 और 34 टी20 मुकाबलों की 33 पारियों में 37.53 की औसत से 976 रन बनाए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 शतक व 29 अर्धशतक, लिस्ट ए में 9 शतक और 23 अर्धशतक और टी20 में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। घरेलू स्टार का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 53.85, लिस्ट ए में 82.78 और टी20 में 128.59 का स्ट्राइक रेट है। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 872 चौके और 30 छक्के मारे हैं और 70 कैच पकड़े।
हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी भी शामिल
18 सदस्यीय भारतीय टीम में हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को भी जगह मिली है। जबकि चोटिल होने के चलते कुलदीप यादव और फिट न होने के चलते मोहम्मद शमी टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि जसप्रीत बुमराह उपकप्तान होंगे। इसके अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंग्टन सुंदर शामिल हैं। मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद रिजर्व के तौर पर शामिल किए गए हैं।