“जश्न-ए-विरासत” में सजेगी नाटकों की महफिल, दून से देशभर के कलाकार देंगे नशामुक्त उत्तराखंड का संदेश

“जश्न-ए-विरासत” में सजेगी नाटकों की महफिल, दून से देशभर के कलाकार देंगे नशामुक्त उत्तराखंड का संदेश

देहरादून। राज्य के अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश के मौके पर वरदान संस्था और तस्वीर आर्ट ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में उत्तराखंड उदय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव “जश्न-ए-विरासत” का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में विभिन्न राज्यों के कलाकार नाटकों के जरिये युवाओं को नशामुक्त उत्तराखंड का संदेश देंगे। दून में आज से इसका रंगारंग आगाज़ होने जा रहा है। इसके तहत देश के कई राज्यों के प्रतिष्ठित थिएटर ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

पांच दिवसीय “जश्न-ए-विरासत” में नुक्कड़ नाटक, थिएटर और फोक थिएटर की प्रस्तुति होगी। वरदान के महासचिव अनिल चन्दोला ने बताया कि नशामुक्त उत्तराखंड की मुहिम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का प्रयास है। इसलिए रोजाना अलग-अलग कॉलेज और स्कूल में नाटकों का मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार पांच नवंबर को मसूरी रोड स्थित पेसलवीड कॉलेज में अभिव्यक्ति कला मंच, पंजाब की टीम के नुक्कड़ नाटक के साथ महोत्सव की शुरूआत होगी। शाम को नवोत्सव रंगमंच, गुजरात की टीम पलटन बाजार में अपनी प्रस्तुति देगी।

दूसरे दिन सुबह सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस एकेडमी में उत्तर प्रदेश का रंगमंच के साथी थिएटर ग्रुप और शाम को पौंधा स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड कैंपस में नई दिल्ली के थिएटर लीला ग्रुप की प्रस्तुति होगी। सात नवंबर को सुबह हमारा थिएटर, महाराष्ट्र की टीम स्नेहा एकेडमी गोविंदगढ़ में और शाम को नवांग थिएटर ग्रुप हरियाणा की टीम पथरीबाग स्थित दून मेडिकल कॉलेज व डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी काम्प्लेक्स में नुक्कड़ नाटक करेंगे।

समापन समारोह राज्य स्थापना दिवस पर आईएसबीटी बाईपास स्थित सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जाएगा। यहां उत्तराखंड का उत्सव ग्रुप फोक थिएटर चक्रव्यूह की प्रस्तुति देगा। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को उत्तराखंड उदय सम्मान भी प्रदान किया जाएगा।

तस्वीर आर्ट ग्रुप के संयोजक परवेज अहमद ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से श्रीनगर गढ़वाल में जश्न-ए-विरासत नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष श्रीनगर के साथ ही इसे देहरादून में भी आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे शहरवासियों को अच्छे नाटक देखने को मिलेंगे। साथ ही नशामुक्त उत्तराखंड के लिए जागरूकता का प्रचार-प्रसार भी होगा।

कार्यक्रम में इनका मिल रहा सहयोग

परवेज अहमद ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस और रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने के मौके पर आयोजित किए जा रहे जश्न-ए-विरासत कार्यक्रम को मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, उत्तराखंड ऑर्गेनिक कमोडिटी बोर्ड, श्री दुर्गा मेटेलेक्स, ट्रीट स्नेक्स, आरोग्यधाम अस्पताल, इंटलेक्चुअल पीपुल अचीवमेंट फेडरेशन, शारदा स्वर संगम समेत अन्य संस्थाओं व संगठनों का सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top