केदारनाथ उपचुनाव परिणामः भाजपा की आशा नौटियाल बनीं विजेता, कांग्रेस के मनोज रावत को हराया

केदारनाथ उपचुनाव परिणामः भाजपा की आशा नौटियाल बनीं विजेता, कांग्रेस के मनोज रावत को हराया

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड की एकमात्र विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की। केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को 5622 सीटों के अंतर से शिकस्त दी। वह इस सीट पर तीसरी बार विधायक बनने में कामयाब रहीं हैं। यह सीट शैलारानी रावत के निधन के बाद खाली हुई थी, जिस पर उपचुनाव हुए थे। मतगणना की समाप्ति के बाद देर शाम रिटर्निंग अधिकारी ने उन्हें विजय प्रमाण पत्र सौंपा।

शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन, जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे की देखरेख में मतगणना हुई। कुल 54,700 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से 53,513 ने ईवीएम और 1190 वोटरों ने डाक मतपत्र के जरिये अपने वोट डाले।

केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन 2024 की मतगणना प्रक्रिया दोपहर करीब डेढ़ बजे समाप्त हो गई। 13 राउंड में चली मतगणना प्रक्रिया के बाद भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को कुल 23,814 मत प्राप्त हुए। उन्हें ईवीएम के माध्यम से 23,130 तथा 684 डाक मतपत्र प्राप्त हुए। दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को कुल 18,192 मत प्राप्त हुए, जिसमें ईवीएम से 18,031 तथा 161 डाक मतपत्र शामिल रहे।

तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चौहान ने 9311, चौथे स्थान पर रहे उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी आशुतोष भंडारी ने 1314, पांचवें स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी आरपी सिंह ने 493, छठवें स्थान पर रहे पीपीआई (डी) के प्रदीप रोशन ने 483 मत हासिल किए। कुल 834 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया। पोस्टल माध्यम से मिले 262 बैलेट निरस्त किए गए। रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को विजय प्रमाण-पत्र सौंपा।

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने मतगणना सहित पूरी निर्वाचन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी मतगणना ऑब्जर्वर, मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायकों, कार्मिकों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं सुरक्षा बलों सहित सभी नोडल अधिकारियों, सहायक नोडल अधिकारियों एवं निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में लगे सभी कार्मिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया बंधुओं का भी आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top