ऐसे अधिकारी हों तो बदल जाए पूरे देश की तस्वीर, 15 दिन में पूरा कर दिया चार साल से अटका काम

ऐसे अधिकारी हों तो बदल जाए पूरे देश की तस्वीर, 15 दिन में पूरा कर दिया चार साल से अटका काम

पौड़ी गढ़वाल। ऐसे बहुत कम अधिकारी होते हैं, जो कर्मचारियों और आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर होकर काम करते हैं। विशेषकर सरकारी सिस्टम में ऐसे अधिकारी मिलने बेहद दुर्लभ हैं। लेकिन, इन सबके बीच कुछ अधिकारी ऐसे भी होते हैं, जो अपनी शानदार कार्यप्रणाली और समस्याओं के समाधान की ईच्छाशक्ति से सबका दिल जीत लेते हैं।

ऐसे ही एक अधिकारी हैं एसपी जोशी, जिन्होंने हाल ही में नगर पालिका पौड़ी में अधिशासी अधिकारी का पदभार संभाला है। पौड़ी शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में अपना योगदान देने वाले पर्यावरण मित्रों का एरियर पिछले चार साल से जमा नहीं हुआ था। कर्मचारी इसको लेकर कई बार अधिकारियों से मिल कर इसे जल्द जारी करने की मांग कर चुके थे। लेकिन हालात जस के तस बने हुए थे। एसपी जोशी ने जब चार्ज संभाला, तब कर्मचारियों ने उनके सामने यह मामला रखा।

कर्मचारियों के फायदे को देखते हुए एसपी जोशी ने गंभीरता से इस प्रकरण पर कार्रवाई शुरू की और महज 15 दिनों में वह काम कर दिखाया जो, चार साल में नहीं हो पाया था। उन्होंने कर्मचारियों के एरियर का करीब 22 लाख रुपया जमा करवा दिया है। इस पर कर्मचारियों ने उनका अभिनंदन किया और आभार जताया।

इसके अलावा जनता की समस्याओं के समाधान और उन्हें सुविधाएं देने के लिए वो लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने शौचालयों की साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाने के साथ ही नगर क्षेत्र में 150 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट लगवा दी है। इसके अलावा शहर के पांच प्रमुख स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाने का काम भी चल रहा है। शहर से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए भी उन्होंने प्रभावी कार्ययोजना बनाकर काम शुरू कर दिया है। गौ सदन की खाद की ब्रांडिंग के लिए बैग बनाने का काम भी किया जा रहा है।

उन्होंने सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने और लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कर्मचारियों को तय समय सीमा में काम निपटाने के निर्देश दिए हैं, जिससे कार्यप्रणाली में सुधार आया है और लोगों को इसका फायदा मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top