जेईई और नीट छात्रों के लिए एआईएफ ने तैयार किया स्टडी मटीरियल, विषय विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

जेईई और नीट छात्रों के लिए एआईएफ ने तैयार किया स्टडी मटीरियल, विषय विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

देहरादून। अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) ने जेईई और नीट के छात्रों के लिए स्टडी मटीरियल तैयार किया है। इस पर विशेषज्ञों की राय और सुझाव लेने के लिए उन्होंने एससीईआरटी, समग्र शिक्षा उत्तराखंड, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय और डीआईईटी के सहयोग से एक दिवसीय अंतिम सामग्री ऑरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विकसित की गई अंतिम सामग्री (फाइनल मटीरियल) को साझा करना और प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं व संस्थानों से उनका फीडबैक प्राप्त करना था। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसे छात्रों के लिए उपयोगी बताते हुए सभी तक पहुंचाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

नंदा की चौकी स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षाविदों, विषय विशेषज्ञों और शिक्षकों ने भाग लिया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों का प्रदर्शन सुधारने के लिए किए जाने वाले विभिन्न उपायों पर मंथन किया। उन्होंने कहा कि बेहतर स्टडी मटीरियल, इंटरेक्टिव टेक्निक्स, डेमो टेस्ट और फैकल्टी के अपग्रेडेशन पर ध्यान देने की जरूरत है। विभागीय अधिकारियों ने यह स्टडी मटीरियल राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए सुपर-100 के चयनित छात्र-छात्राओं के साथ भी साझा करने का भरोसा दिलाया।

समग्र शिक्षा उत्तराखंड के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक (एएसपीडी) कुलदीप गैरोला ने कहा कि किसी भी परीक्षा के लिए तैयार स्टडी मटीरियल की समीक्षा एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, जिसमें लगातार अलग-अलग विशेषज्ञों के सुझावों को शामिल कर सुधार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एआईएफ का स्टडी मटीरियल अच्छा है, जिसे सभी प्रतियोगी छात्रों तक पहुंचाने पर उन्हें लाभ मिलेगा।

डीआईईटी देहरादून के प्राचार्य राम सिंह चौहान ने कहा कि एआईएफ की इस पहल से शिक्षकों और विषय विशेषज्ञों को भी सहूलियत रहती है और छात्रों को भी फायदा मिलता है। सभी विषय विशेषज्ञों ने इसको लेकर विभिन्न सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से उप परियोजना निदेशक प्रद्युमन सिंह रावत, स्टाफ अफसर भगवती प्रसाद मैंदोली, समग्र शिक्षा समन्वयक विजय थपलियाल, एससीईआरटी से देवराज सिंह राणा, सुशील गैरोला समेत अन्य मौजूद रहे। आयोजन में एआईएफ की क्षेत्रीय प्रबंधक डा. भारती डंगवाल, सुधीर सती, किरन चन्दोला, अमित भंडारी, प्रमोद समेत अन्य ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top