दामाद ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी, साले और नानी सास की चाकू से गोदकर की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

दामाद ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी, साले और नानी सास की चाकू से गोदकर की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र। शिरडी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बुधवार देर रात दामाद ने अपने भाई के साथ मिलकर अपनी पत्नी, साले और नानी सास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, मामला शिरडी से सटे सावली विहीर गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां के भीमनगर में इलाके में रहने वाली वर्षा गायकवाड़ का विवाह करीब 10 साल पहले संगमनेर के रहने वाले सुरेश निकम से हुआ था।  पिछले कुछ समय से दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। इससे परेशान होकर वर्षा अपने मायके चली गई थी।

इसके बाद सुरेश 20 सितंबर रात करीब 11 बजे अपने चचेरा भाई रोशन निकम के साथ अपने ससुराल पहुंचा. फिर घर में घुसकर सुरेश ने अपनी पत्नी वर्षा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने साले रोहित गायकवाड़ और पत्नी की नानी हीराबाई गायक पर भी चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी. इस दौरान उसने अपनी सास संगीता गायकवाड़, ससुर चांगदेव गायकवाड़ और योगिता जाधव पर भी चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए।

इस मामले में अहमदनगर जिला के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने बताया कि घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची. हमले में घायल पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को नासिक जाते वक्त गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि कई सालों से पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था. इस वजह से आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top