राजकोट (गुजरात)। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में जीत हासिल कर भारत के क्लीन स्वीप करने के सपने को तोड़ दिया। हालांकि भारत सीरीज 2-0 से जीतने में कामयाब रहा लेकिन विश्व कप से पहले यह जीत ऑस्ट्रेलिया को जरूर राहत देगी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर अपना दबदबा बनाए रखा।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर उनके इस फैसले को सही साबित किया और पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 78 रन जोड़े। यहां वार्नर 34 गेंदों में 56 रन की पारी खेलकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। इसके बाद खेलने उतरे स्मिथ ने मार्श का अच्छा साथ दिया और स्कोर को 215 तक पहुंचाया। मार्श दुर्भाग्यशाली रहे और अपना दूसरा वनडे शतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने 96 के स्कोर पर कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया।स्टीव स्मिथ के 74, मार्नश लाबुशाने के 72 रनों की बदौलत टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 352 रन बनाए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के साथ वॉशिंग्टन सुंदर को ओपन करने के लिए उतारकर सभी को चौंका दिया। रोहित ने एक छोर से ताबड़तोड़ शुरूआत की। उन्होंने 57 गेंदों में पांच चौकों व छह छक्कों की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली। विराट कोहली ने 56, केएल राहुल ने 26 और रविंद्र जड़ेजा ने 35 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम अंतिम ओवर में 286 रनों पर ढ़ेर होकर 66 रनों से मुकाबला हार गई। चार विकेट चटकाने वाले ग्लैन मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच और शुभमन गिल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।