नई दिल्ली। विश्व कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया को नियमित ओपनर शुभमन गिल के बिना ही उतरना पड़ेगा। अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार 11 अक्टूबर को नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में भी इशान किशन ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले से पहले भारतीय टॉप ऑर्डर के पास बेहतर प्रदर्शन कर फॉर्म हासिल करने का मौका होगा।
पिछले एक-डेढ़ साल से बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन कर रहे शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हैं। वह अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। चेन्नई में उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। इसके चलते भारतीय टीम इशान किशन को बतौर ओपनर रोहित का जोड़ीदार बनाकर खिला रही है। हालांकि वर्ल्ड कप के अपने शुरूआती मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के दोनों ओपनर और श्रेयस अय्यर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे। टीम ने शुरूआती दो ओवर में दो रन पर अपने तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को खो दिया था। यहां से विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार पार्टनरशिप कर टीम की जीत सुनिश्चित की।
शुभमन के बिना भी भारतीय बल्लेबाजी क्रम में काफी गहराई है। अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प के रूप में आजमाए जा रहे अश्विन और शार्दुल दोनों ही बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला भले ही जीत लिया हो लेकिन रन रेट काफी कम है। ऐसे में भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले को बड़े अंतर से जीतकर रन रेट में बढ़ोत्तरी करने और पाकिस्तान के खिलाफ मनोवैज्ञानिक बढ़त लेकर उतरना चाहेगी।
भारतीय गेंदबाजों ने किया प्रभावित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित किया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, सिराज और तीनों स्पिनर जड़ेजा, कुलदीप व अश्विन ने कभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। हार्दिक अपने शुरूआती ओवरों में कुछ महंगे जरूर रहे लेकिन बाद के स्पैल में वापसी करते हुए उन्होंने विकेट चटकाए। भारत के लिए अच्छी खबर यह भी रही कि पहले मुकाबले में सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए।