हर साल रक्षाबन्धन के बाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार आता है, जिसका इंतजार लोगों को सालभर रहता है। इस दिन ही बाल गोपाल ने धरती पर अवतार लिया था। ऐसे में जन्माष्टमी का पर्व श्रीकृष्ण के जन्म के उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हर मंदिर और घर में भगवानों की झांकियां लगाई जाती हैं। कई जगह भगवान श्री कृष्ण के बचपन के किस्से सुनाए जाते हैं।
इस साल श्री कृष्ण का जन्मोत्सव 6 और 7 सितंबर के दिन मनाया जाएगा। ऐसे में हर कोई इसकी तैयारी में जुटा है। इस त्योहार पर महिलाएं ना सिर्फ अपने घर और मंदिर को खास तरह से सजाती हैं, बल्कि साथ में खुद भी काफी अच्छे से तैयार होती हैं। फेस्टिव सीजन में खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं अपने आउटफिट के साथ-साथ मेकअप का भी खास ख्याल रखती हैं।