अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने आयोजित किया बूट कैंप, पांच सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने आयोजित किया बूट कैंप, पांच सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

देहरादून। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) ने पांच सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए बूट कैंप का आयोजन किया। कैंप में छात्र-छात्राओं को आईबीएम स्किल बिल्ड प्रोग्राम के तहत निशुल्क करवाए जा रहे साइबर सिक्योरिटी व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स के संबंध में जानकारी दी गई।


नेहरू कॉलोनी स्थित चिलीज प्रीमियम रेस्टोरेंट में आयोजित बूट कैंप में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की आरआईएसटी टीम लीड नीरज जोशी ने कहा कि आज के समय मे यह दोनों ही कोर्स बेहद उपयोगी और आवश्यक हैं। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन आईबीएम स्किल बिल्ड प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को यह कोर्स निशुल्क उपलब्ध करवा रहा है। ऑनलाइन मोड में यह कोर्स कर छात्र-छात्राएं जहां अधिक जागरूक व सक्षम होंगे, वहीं उनके पास पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त सर्टिफिकेट कोर्स का लाभ भी होगा।
इस दौरान छात्र-छात्राओं के लघु नाटक, पोस्टर व क्विज कम्पटीशन आयोजित किए गए, जिसके विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कैंप में जीजीआईसी अजबपुर कलां, जीआईसी नालापानी, जीजीआईसी राजपुर रोड, जीआईसी खुडबुड़ा व जीआईसी किशनपुर के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। एआईएफ के किरन चन्दोला , योगेश्वर, राकेश व पंकज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top