देहरादून। कैंट विधानसभा क्षेत्र में खासी पकड़ रखने वाले वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश रावत ने बृहस्पतिवार को पत्नी समेत भाजपा में घर वापसी की। 2022 के विधानसभा चुनाव में कैंट विधानसभा क्षेत्र से टिकट न दिए जाने पर उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा प्रदेश कार्यालय में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी समेत अन्य नेताओं ने उनकी पार्टी में वापसी कराई।
घर वापसी करने के बाद दिनेश रावत ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि वह पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकसित भारत और सशक्त उत्तराखंड का जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने में वह भी अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि वह पूरी टीम के साथ भाजपा को प्रदेश की पांचों सीटें जिताने के लिए कार्य करेंगे।
पार्टी की सदस्यता लेने वालों में मनोज चौहान, भगवान सिंह रावत, लक्ष्मी गोसाईं, शोभा बिष्ट, नरेंद्र पाल सिंह रावत, ईं पीएस रावत, अनूप रावत, विजय सिंह चौहान, प्रदीप उनियाल, आशुतोष रावत, सरदार जीवन सिंह, सरदार मोंटी, बबलू गैरवार समेत अन्य लोग शामिल रहे।