एनडीए 153 कोर्स मेरिटः दून डिफेंस एकेडमी की बादशाहत, स्पर्श समेत कई कैडेट्स मेरिट में शामिल

एनडीए 153 कोर्स मेरिटः दून डिफेंस एकेडमी की बादशाहत, स्पर्श समेत कई कैडेट्स मेरिट में शामिल

देहरादून। उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ डिफेंस कोचिंग इंस्टीट्यूट संदीप सर की दून डिफेंस एकेडमी ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की है। नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) 153 कोर्स की मेरिट लिस्ट में हमेशा की तरह डीडीए डायमंड्स ने शानदार प्रदर्शन कर एकेडमी और राज्य का नाम रोशन किया है। स्पर्श कोटियाल ने देशभर में 19वीं रैंक हासिल कर नया रिकॉर्ड कायम किया है।

डीडीए डायमंड्स ने मेरिट में तो जगह बनाई ही, साथ ही अच्छी रैंक लाकर साबित कर दिया कि डीडीए का मार्ग दर्शन, फेकल्टी व स्टडी मेटेरियल सबसे बेस्ट है। एनडीए 153 कोर्स की मेरिट में आरब (AIR 28), प्रिया मिश्रा (AIR 75), आशुतोष शर्मा (AIR 128), करन गौड़ (AIR 141) व रणबीर बिष्ट (AIR 300) ने जगह बनाई। मेरिट में जगह बनाने वाले सभी डीडीए डायमंड्स को एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने बधाई देते हुए एक अच्छे अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाने व जिम्मेदार नागरिक बनने का आशीर्वाद दिया। डीडीए की परंपरा के अनुसार फ़ाइनल सलेक्शन पर मुख्यातिथि वाईस एडमिरल अनुराग थपलियाल (सेनि) एवीएसएम व बीएआर व निदेशक संदीप गुप्ता ने आज उपस्थित स्पर्श कोठियाल व रणवीर बिष्ट को दीपावली उत्सव में 10-10 हजार रूपये नगद पुरस्कार भी दिए गए। मेरिट में जगह बनाने वाले डीडीए डायमंड्स की फेहरित धीरे-धीरे लंबी होती जा रही है।

निदेशक संदीप गुप्ता ने बताया कि एकेडमी में इस तरह का वातावरण बनाया जा रहा है, जिससे कि छात्र-छात्राओं के मन में अपने लक्ष्य को हासिल करने की भूख बनी रहे। हर छात्र-छात्रा पर पूरा फोकस किया जाता है ताकि उनकी कमियों को दूर कर उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top