पीएमश्री जीआईसी हरबर्टपुर में कैरियर काउंसलिंग व गाइडेंस वर्कशॉप, कृषि क्षेत्र में संभावनाओं की दी जानकारी

पीएमश्री जीआईसी हरबर्टपुर में कैरियर काउंसलिंग व गाइडेंस वर्कशॉप, कृषि क्षेत्र में संभावनाओं की दी जानकारी

हरबर्टपुर। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में शुक्रवार को कैरियर काउंसलिंग व गाइडेंस के चौथे चरण में छात्र-छात्राओं को कृषि के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं, अनुसंधानों, कृषि उपज व महत्वपूर्ण संस्थानों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक प्रो. (डा.) प्रकाश चंद्र नौटियाल ने बतौर की रिसोर्स पर्सन (केआरपी) यह जानकारी प्रदान की।

विद्यालय के प्राचार्य अवनींद्र बड़थ्वाल ने विद्यालय परिसर में उनका स्वागत किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कार्यशाला में मिलने वाली जानकारी का लाभ उठाने की अपील की। डा. नौटियाल ने बताया कि कृषि के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। यहां बीएससी व एमएससी एग्रीकल्चर, बीएससी ऑनर्स हॉर्टिकल्चर, बीएससी फॉरेस्ट्री, आईसीएआर, बायोकैमिस्ट्री, बायो टेक्नोलॉजी, वेटनरी जैसे पाठ्यक्रमों के जरिये कृषि वैज्ञानिक, डेयरी उद्योग, फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी आदि सेक्टर्स में भविष्य बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिक के रूप में कार्य करते हुए अपने ज्ञान और अनुभव का धरातल पर उपयोग करते हुए पूरे समाज को लाभ पहुंचाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि देश को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की शर्तों का पालन करना पड़ता है। उन्होंने ग्रीन हाउस प्रभाव और उससे दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top