-रविवार को हिमालया वेलनेस कंपनी के आईएसबीटी स्थित परिसर से हुई महाभियान की शुरूआत
-राजधानी देहरादून में 30 दिन-30 जगह पौधरोपण महाभियान चलाएगी संस्था, 12 अन्य नगरों में भी लगेंगे पौधे
देहरादून। हरेला माह के दौरान वरदान संस्था प्रदेशभर में एक लाख पौधे लगाएगी। इसके तहत राजधानी देहरादून में पूरे माह 30 दिन-30 जगह पौधरोपण अभियान चलेगा। इसके अलावा 12 अन्य नगरों में भी संस्था का यह अभियान चलेगा। रविवार को आईएसबीटी स्थित हिमालया वेलनेस कंपनी के परिसर से इस वृहद पौधरोपण महाभियान की शुरूआत हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध पर्यावरणविद् पद्मभूषण डा. अनिल जोशी, पूर्व राज्य सभा सांसद तरूण विजय, हिमालया ड्रग कंपनी के अध्यक्ष डा. एस फारुख, दून इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप के चेयरमैन व वरदान के संरक्षक डा. डीएस मान व राजेंद्र प्रसाद सती, ब्रिगेडियर केजी बहल (सेनि) आदि ने सेब, लीची व नीम के पौधे लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। डा. अनिल जोशी ने कहा कि पर्यावरण की चिंता अब भी नहीं की गई तो देर हो जाएगी। इस वर्ष उत्तराखंड समेत हिमालयी राज्यों ने जिस तरह की गर्मी झेली है, वह आने बड़े खतरे का अर्ली वार्निंग अलार्म है। हरेला पर वरदान संस्था ने जो पहल की है, उसकी सराहना की जानी चाहिए।
पूर्व सांसद तरूण विजय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी पूरे समाज की है। हम सभी को इसमें अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. एस फारूख ने कहा कि वरदान संस्था हरेला लोकपर्व के मौके पर पौधरोपण का एक बहुत ही अच्छा काम कर रही है। राजधानी देहरादून समेत पूरे प्रदेश में पौधरोपण के लिए संस्था ने सुव्यवस्थित योजना तैयार की है। उन्होंने समाज के सभी लोगों, संस्थाओं और संगठनों से भी आगे आने की अपील की।
वरदान के महासचिव अनिल चन्दोला ने बताया कि राजधानी देहरादून में 30 दिन-30 जगह पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत संस्था 16 जुलाई से 15 अगस्त तक रोजाना किसी एक मोहल्ले, कॉलोनी या इलाके में पौधरोपण करेगी। उन्होंने बताया कि अभियान में दून डिफेंस एकेडमी, देहरादून नगर निगम, वन विभाग, उद्यान विभाग और एमडीडीए भी अपना सहयोग दे रहे हैं।
इस अवसर पर रेडक्रॉस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने आयोजन में भाग लिया और रक्तदान भी किया। इस अवसर पर मोहन खत्री, वरदान के कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह चौधरी, विवेक बड़थ्वाल, सुनीत द्विवेदी, आशीष शर्मा, डीसी बंसल, जस्टिस राजेश टंडन, कर्नल एमके हुसैन, डॉ. एमएस अंसारी, डॉ आईपी सक्सेना, तरुण भाटिया, जहांगीर अहमद समेत अन्य पर्यावरणप्रेमी मौजूद रहे।