देहरादून। अपने छठे स्थापना दिवस के मौके पर पैनेसिया अस्पताल ने डायलिसिस केंद्र का शुभारंभ किया। अस्पताल ने ऋषिकेश स्थित सेंटर की तर्ज पर देहरादून में भी आयुष्मान कार्ड धारक मरीज डायलिसिस की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा अस्पताल ने गर्भवतियों को भी किलकारी कार्ड की सौगात दी है, जिसमें उन्हें निशुल्क ओपीडी समेत कई अन्य सुविधाएं मिलेंगीं।
मंगलवार को रिस्पना पुल स्थित अस्पताल में डायलिसिस केंद्र का उद्घाटन प्रसिद्ध लोक गायक सौरव मैठाणी ने किया। उन्होंने अस्पताल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं की सराहना की। पैनेसिया हॉस्पिटल के संस्थापक रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को सबसे बेहतर, विश्वस्तरीय, गुणवत्तापरक और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। विभिन्न सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए पैनेसिया हॉस्पिटल लगातार अपनी सुविधाओं और सेवाओं में विस्तार कर रहा है, जिससे लोगों को एक छत्त के नीचे सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
उन्होंने बताया कि अस्पताल ने गर्भवती महिलाओं के लिए किलकारी हेल्थ कार्ड की सुविधा शुरू की है। इसके तरह गर्भवतियों को गर्भावस्था के दौरान निशुल्क ओपीडी, आपातकालीन स्थिति में उनके निवास से हॉस्पिटल तक निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा उन्हें उपचार, विभिन्न जांचों, दवाइयों और टीकाकरण में भी छूट का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश सेंटर में अभी आयुष्मान कार्ड के मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिल रही है। अब देहरादून में भी मरीज इसका लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा गोल्डन कार्ड और सीएपीएफ कार्ड धारक भी इसका लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर निदेशक शुभम चंदेल, राहुल अमोला समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।