पठान से आगे निकली जवान, बनी इस साल की दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

पठान से आगे निकली जवान, बनी इस साल की दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

शाहरुख खान ने 25 जनवरी को पठान के साथ 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी।फिल्म कई रिकॉर्ड तोडऩे में कामयाब रही तो अब शाहरुख की ही फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।बीते दिनों जवान ने पठान को भारत में कमाई के मामले में पीछे छोड़ा था, वहीं अब यह दुनियाभर में भी इससे आगे निकल गई है।अब पठान इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान ने दुनियाभर में करीब 1,050 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और अब जवान ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, जवान 23 दिनों में ही दुनियाभर में 1,055 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही है।ऐसे में यह दुनियाभर में इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है, वहीं यह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनकर उभरी है।

एटली के निर्देशन में बनी जवान दुनियाभर में अब तक की पांचवीं सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय और दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है।बॉलीवुड में पहले स्थान पर आमिर खान की फिल्म दंगल का कब्जा है, जिसने दुनियाभर में 1,968.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।हालांकि, दंगल ने चीन में भी करोड़ों कमाए थे, लेकिन जवान और पठान दोनों ही फिल्में वहां रिलीज नहीं हुई हैं।अब देखना होगा कि क्या जवान दंगल का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।

दुनियाभर में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दंगल पहले तो बाहुबली 2 दूसरे स्थान पर है। इसके बाद  आरआरआर  तीसरे और  केजीएफ 2 चौथे स्थान पर है। अब जवान के आने से पठान छठे स्थान पर पहुंच गई है।
शाहरुख इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी 2 फिल्मों ने एक ही साल में बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। अब शाहरुख की फिल्म डंकी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिससे भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख के साथ पहली बार तापसी पन्नू नजर आने वाली हैं।

जवान में शाहरुख ने दोहरी भूमिका निभाई है। एक किरदार में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आईं, जिन्होंने फिल्म में कैमियो किया था।इसके अलावा शाहरुख नयनतारा के साथ दिखे हैं, जिन्होंने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है।फिल्म में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और गिरिजा ओक शामिल हैं।मालूम हो कि इस हफ्ते फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर की रिलीज के बाद जवान के एक टिकट पर दूसरा मुफ्त मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top