राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को दिए तनावमुक्त रहने के टिप्स, कहा सफलता के लिए आज से ही शुरू करें तैयारी

राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को दिए तनावमुक्त रहने के टिप्स, कहा सफलता के लिए आज से ही शुरू करें तैयारी

देहरादून। राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) ने सोमवार को पौंधा स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड कैंपस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। कार्यक्रम के बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त रहने और परीक्षा में सफलता हासिल करने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से परीक्षा अब पहले जैसा तनाव और परेशानी नहीं देती। दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड कैंपस में टोंसब्रिज स्कूल और दून इंटरनेशनल स्कूल सिटी कैंपस के करीब 1300 छात्र-छात्राओं के बीच राज्यपाल जोश और ऊर्जा से लबरेज दिखे।

राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह, शिक्षा सचिव रविनाथ रमन, दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डीएस मान और वाइस चेयरमैन हरिंदर सिंह मान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत ही आसान शब्दों में समझाया कि कैसे सहजता से परीक्षा की चुनौती से निपटा जा सकता है। सभी छात्र, शिक्षक और अभिभावक रात को सोने से पहले प्रधानमंत्री मोदी की एक-एक बात पर दोबारा विचार करें और उसे आत्मसात करें तो उसके सकारात्मक नतीजे जरूर देखने को मिलेंगे। उन्होंने उत्तराखंड से सवाल पूछने वाली स्नेहा त्यागी की भी सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि जिस तरह आत्मविश्वास से भरी स्नेहा ने सवाल पूछा, उससे मुझे उत्तराखंड परिवार का होने पर गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सकारात्मक रहकर मेहनत करें तो कोई लक्ष्य मुश्किल नहीं होगा। छात्रों के लिए फियर प्रेशर से निपटना सबसे ज्यादा जरूरी है, उसके लिए संगति हमेशा अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने छात्रों से खुद की क्षमता और योग्यता को समझने की अपील की, जिससे वह आने वाली चुनौतियों के हिसाब से खुद को तैयार कर सकेंगे। राज्यपाल ने कहा कि छात्रों की योग्यता और उनकी असीम संभावनाओं के बल पर ही 2047 में विकसित भारत का सपना देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल से अब परीक्षा तनाव और परेशानी नहीं देती। परीक्षा पर चर्चा ने छात्रों को ज्यादा रिलेक्स और तनावमुक्त करने का काम किया है। उन्होंने प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी।
शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सकारात्मक और आत्मविश्वास से लबरेज रहने का जो मूल मंत्र दिया है, वह परीक्षा के तनाव को कम करने में सहायक साबित होगा। उन्होंने बताया कि राज्य से बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षको और अभिभावकों ने पंजीकरण कराया, व अपने प्रश्न पूछे।
डीआईएस ग्रुप के वाइस चेयरमैन हरिंदर सिंह मान ने कहा कि यह सभी छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण समय है। परीक्षा से ठीक पहले प्रधानमंत्री और राज्यपाल के प्रेरणादायक शब्दों से उन्हें तनाव मुक्त रहने और बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती, डीआईएस की संस्थापक प्रधानाचार्य एमके मान, डायरेक्टर सोनिका मान, सिटी कैंपस के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश बर्थवाल, समग्र शिक्षा के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हिमांशु रावत, विधि व पर्यावरण अधिवक्ता केपी बिजल्वाण, डीआईएस रिवरसाइड कैंपस के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड कर्नल जगदीप सिंह समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

राज्यपाल ने दिए छात्रों को सफलता के गुरु मंत्र

राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) ने छात्र-छात्राओं को जीवन मे सफलता हासिल करने के गुरु मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि अगर आप आने वाले समय में सफल होना चाहते हैं, तो आज से ही खुद को एक अतिरिक्त घंटा समय देना शुरू कीजिए। एवरेज बनने के बजाय स्पेशलिस्ट बनने का संकल्प लीजिए। अपनी कम्युनिकेशन स्किल सुधारिये और लिखने की आदत बढ़ाइये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top