उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। पीएम पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश पहुंचे। प्रधानमंत्री का बेस कैंप में सेना के अधिकारियों ने स्वागत किया। बेस कैंप से प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से पार्वती सरोवर स्थित शिव मंदिर पहुंचे। यहां पर रं समाज के लोगाें ने पीएम को पारंपरिक परिधान रंगा व्यंथला पहनाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के साथ स्थानीय लोगों से बातचीत करने के लिए गुंजी गांव भी जाएंगे।वह जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। वे पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे से उत्तराखंड को इसके अलावा भी कई उम्मीदें हैं। उनके कार्यक्रम से प्रदेश के पर्यटन और तीर्थाटन को भी पंख लगेंगे। इसके अलावा सामरिक दृष्टि से नेपाल और चीन को भी संदेश जाएगा।

प्रधानमंत्री का यह दौरा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले सरकार और पार्टी की तैयारियों को परखने में भी मददगार होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत उनकी पूरी कैबिनेट पीएम मोदी की अगुवाई करेगी। पार्टी के सभी विधायक भी इस दौरान वहां मौजूद रहेंगे। इससे पीएम पिथौरागढ़ और उसके आस-पास के जिलों और पूरे उत्तराखंड को चुनावी संदेश भी देंगे। उनके इस दौरे पर विपक्षी दलों की भी नजर रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top