उत्तराखंड में रविवार से होगा डिपार्टमेंटल क्रिकेट प्रतियोगिता का दंगल, पहली बार महिलाएं भी दिखाएंगी दम

उत्तराखंड में रविवार से होगा डिपार्टमेंटल क्रिकेट प्रतियोगिता का दंगल, पहली बार महिलाएं भी दिखाएंगी दम

देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित होने वाले अंतर विभागीय सचिवालय कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली बार महिला टीमें भी दमखम दिखाती नजर आएंगी। टूर्नामेंट का आगाज 22 सितम्बर से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होने जा रहा है। टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में 32 और महिला वर्ग में 9 टीम प्रतिभाग कर रही हैं।
शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्लब के सचिव राजेंद्र रतूड़ी और मीडिया प्रभारी अनुज शेखर चमोली ने प्रतियोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ग में कुल 71 मैच खेले जाएंगे। मुकाबलों का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड, अश्मित क्रिकेट एकेडमी, दून क्रिकेट एकेडमी कुआंवाला, माम्स क्रिकेट ग्राउंड रायवाला में होगा। जबकि फाइनल मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 अक्तूबर को फाइनल दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।

खबर का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें..

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान आईटीबीपी का बैंड और संस्कृति विभाग की टीमें अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगी। उन्होंने बताया कि 2023 में पहली बार सचिवालय की दो महिला क्रिकेट टीम शामिल की गई थी। इस बार अन्य विभागों की टीमें भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 2012 से 10 साल लगातार प्रतियोगिता आयोजित की गई। बाद में कोरोना के चलते प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जा सकी थी। उन्होंने बताया कि पुरुष और महिला टीमों में करीब 650 खिलाड़ी टूर्नामेंट प्रतिभाग करेंगे। रविवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे। पत्रकार वार्ता में रविंद्र सिंह, अतुल कुमार, विनोद शर्मा, मनोज भट्ट, सुधांशु राणा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top