देहरादून। महिला क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू) पहली बार वूमंस क्रिकेट लीग का आयोजन करने जा रहा है। महिला क्रिकेटरों को मंच देने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। लीग में प्रदेश की महिला क्रिकेटरों को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर की कई खिलाड़ियों के साथ खेलने व अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा।
गुरुवार शाम अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सीएयू काफी प्रयास कर रहा है। पुरुष क्रिकेटरों के लिए समय-समय पर अलग-अलग स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती हैं। लेकिन महिला क्रिकेटरों को खेलने का कम ही मौका मिल पाता है। इसी को देखते हुए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
लीग के कमिश्नर इंद्रमोहन बर्थवाल ने बताया कि लीग 18 से 23 सितम्बर तक अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन और फाइनल मुकाबला डे नाइट होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पांच टीमें आपस में भिडेंगी। प्रत्येक टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ियों को सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि चमोली प्रिसेंस टीम की कप्तानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मानसी जोशी, नैनीताल पैंथर्स की कप्तानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पूनम राउत, देहरादून क्वींस की कप्तानी अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर एकता बिष्ट, हरिद्वार पल्टन की कप्तानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सारिका कोली और अल्मोड़ा फ्लेमिंग बर्ड टीम की कप्तानी कश्मीर की क्रिकेटर जेशिया अख्तर करेंगी। लीग में टॉप टू टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
पत्रकार वार्ता में लीग के डिप्टी कमिश्नर यूसी जोशी, लीग के ऑफिशियल पार्टनर व जय भगवती क्रिकेट क्लब के सुरेंद्र अग्रवाल, सीएयू के प्रवक्ता विजय प्रताप मल्ल, मैनेजर ऑपरेशन अमित पांडेय, सुनील चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।
महिला क्रिकेटरों पर होगी ईनामों की बरसात
लीग में महिला क्रिकेटरों पर ईनाम की बरसात होगी। लीग के ऑफिशियल पार्टनर व जय भगवती क्रिकेट क्लब के सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक मैच में वूमन ऑफ द मैच, फाइनल मुकाबले में बेस्ट बॉलर व बैटर को पांच-पांच हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। वूमन ऑफ द सीरीज को स्कूटी दी जाएगी।
यह रहेगा प्रतियोगिता का शेड्यूल
18 सितंबर- शाम 7 बजे- नैनीताल बनाम देहरादून
19 सितंबर- सुबह 8 बजे- अल्मोड़ा बनाम हरिद्वार
19 सितंबर- दोपहर 2 बजे- नैनीताल बनाम चमोली
20 सितंबर- सुबह 8 बजे- देहरादून बनाम हरिद्वार
20 सितंबर- दोपहर 2 बजे- चमोली बनाम अल्मोड़ा
21 सितंबर- सुबह 8 बजे- नैनीताल बनाम हरिद्वार
21 सितंबर- दोपहर 2 बजे- देहरादून बनाम अल्मोड़ा
22 सितंबर- सुबह 8 बजे- नैनीताल बनाम अल्मोड़ा
22 सितंबर- दोपहर 2 बजे- हरिद्वार बनाम चमोली
23 सितंबर- सुबह 8 बजे- देहरादून बनाम चमोली
23 सितंबर- शाम 7 बजे- फाइनल