देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से खेली जा रही अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 में रविवार को चार मुकाबले खेले गए। सीएमओ किंग्स इलेवन ने कृषि विभाग, पीडब्ल्यूडी ने एनआईईपीवीडी वॉरियर, वीपीडीओ ने शहरी विकास विभाग और यूजेवीएनएल ने सचिवालय डेंजर्स को हराकर पूरे अंक हासिल किए।
रविवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में पहला मुकाबला सीएमओ किंग्स इलेवन एवं कृषि विभाग के बीच खेला गया। सीएमओ किंग्स इलेवन ने मैन ऑफ द मैच सुनील पंवार के 46 रनों की बदौलत 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में कृषि विभाग की टीम 9 विकेट पर 125 रन ही बना पाई। इस तरह सीएमओ किंग्स इलेवन ने मैच 53 रनों से जीत लिया।
यहां दूसरा मैच एनआईईपीवीडी वॉरियर एवं पीडब्ल्यूडी के बीच खेला गया। पीडब्ल्यूडी ने पहले खेलते हुए मैन ऑफ द मैच पीयूष के 59 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 156 रन बनाए। जवाब में एनआईईपीवीडी वॉरियर की टीम कुल 141 रन ही बना सकी। इस तरह पीडब्ल्यूडी ने मैच 15 रन से जीत लिया।
अश्मित क्रिकेट ग्राउंड दूधली में पहला मैच शहरी विकास विभाग एवं वीपीडीओ के बीच खेला गया। शहरी विकास विभाग की टीम मैन ऑफ द मैच अनित चौहान की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और पहले खेलते हुए मात्र 103 रनों पर ढ़ेर हो गई। जवाब में वीपीडीओ की टीम ने अनित के शानदार 52 रनों की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
इसी मैदान पर दूसरा मुकाबला सचिवालय डेंजर्स और यूजेवीएनएल के बीच खेला गया। यूजेवीएनएल ने मैन ऑफ द मैच मुकेश की 54 रनों की पारी की बदौलत कुल 103 रन बनाए। जवाब में सचिवालय डेंजर्स की टीम 68 रनों पर ढ़ेर हो गई। मुकेश ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट भी चटकाए।