अगर मैं अपनी पर आ गया ना तो बचाने वाला भी नहीं मिलेगा कोई, डीएम देहरादून सविन बंसल को चेतावनी!

अगर मैं अपनी पर आ गया ना तो बचाने वाला भी नहीं मिलेगा कोई, डीएम देहरादून सविन बंसल को चेतावनी!

देहरादून। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के नाम फेसबुक पर खुला पत्र लिखकर खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने उन्हें चेताया है। विधायक ने लिखा कि अगर मेरी संपत्तियों की सूची चाहिए तो मुझसे ले लो। पहले भी कई कई मुख्यमंत्रियों ने लेने की कोशिश की थी। यही नहीं, उन्होंने जिलाधिकारी पर तंज कसते हुए लिखा सूचना के भद्री तुम्हें अगला सूचना मंत्री बनाऊं क्या उत्तराखंड का। इसके अलावा उन्होंने डीएम पर बिना संस्तुति के नगर निगम का पैसा आरईएस को देने का भी आरोप लगाया।

माना जा रहा है कि उमेश कुमार ने यह प्रतिक्रिया डीएम की ओर से संपत्ति की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भेजे गए नोटिस के जवाब में दी है। डीएम सविन बंसल के अनुसार, जमींदारी विनाश व्यवस्था अधिनियम की धारा 154 के अन्तर्गत बाहरी व्यक्तियों द्वारा कृषि, बागवानी, उद्योग, पर्यटन आदि व्यवसायिक गतिविधि के लिए 250 वर्ग मीटर तक भूमि खरीदने का प्रावधान है। इस सीमा से अधिक भूमि खरीदने के 391 प्रकरणों के सापेक्ष जिला प्रशासन ने 281 प्रकरणों पर धारा 166/167 के अन्तर्गत नोटिस जारी करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

आप भी पढ़िये विधायक उमेश कुमार ने फेसबुक पर क्या लिखा है।

“जिलाधिकारी देहरादून के नाम खुला पत्र

अगर मेरी संपत्तियों की सूची चाहिए तो मुझसे ले लो मेरे दोस्त, पहले भी कई मुख्यमंत्रियों ने लेने की कोशिश की थी। सूचना के भद्री तुम्हें अगला सूचना मंत्री बनाऊँ क्या उत्तराखंड का? और सविन बंसल जो पत्रकार आपका सलाहकार बना है ना ये मेरी नौकरी कर चुका है कई साल। सुनो गौर से मेरी बात मेरा तो आपसे कुछ होने वाला नहीं और अगर मैं अपनी पर आ गया ना तो बचाने वाला नहीं मिलेगा कोई। जिनके घर शीशे के होते है वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते। चलो छोड़ो ये बताओ नगर निगम देहरादून का पैसा RES को दे दिया या नहीं और दे रहे हो तो किसी उच्च अधिकारी, बोर्ड या अथॉरिटी से संस्तुति प्राप्त की ? वैसे आपके कारनामे मुख्यमंत्री और आपको डीएम बनवाने वाले अधिकारियों को पता है ? वैसे जो अधिकारी आपको डीएम लायें है उनसे एक बार मेरे बारे में जानकारी ले लेना कच्चा हाथ डालने का प्रयास मत करना।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top