लखनऊ। मोहम्मद शामी समेत सभी भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को विश्व कप 2023 में लगातार छठवीं जीत दिला दी। भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराकर एक बार फिर प्वाइंट टेबल में पहला स्थान कब्जा लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 229 रन बनाए और फिर इंग्लैंड को 129 रन पर ढ़ेर कर मुकाबला जीत लिया। मोहम्मद शामी ने चार और बुमराह ने तीन विकेट चटकाए।
विश्व कप 2023 में रविवार को भारतीय टीम पहली बार पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। अब तक शानदार फॉर्म में दिख रही भारतीय बल्लेबाजी यहां पूरी तरह बिखर गई। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर भारतीय टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। ऐसा लगा कि भारतीय टीम ने रन कम बनाए हैं लेकिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को आसान जीत दिला दी। लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम इकाना में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने चार ओवर में 26 रन जोड़े।
इसी स्कोर पर शुभमन गिल नौ रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली से टीम को बहुत उम्मीदें थी लेकिन वह विश्व कप करियर में पहली बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। 12वें ओवर में 40 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए। अय्यर एक बार फिर शॉर्ट पिच गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 91 रनों की साझेदारी कर 131 तक पहुंचा। अच्छे दिख रहे राहुल बड़ा शॉट मारने की कोशिश में डेविड विली की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच दे बैठे। इसके बाद रोहित और सूर्यकुमार यादव टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाते दिख रहे थे। लेकिन तभी शतक की तरफ बढ़ रहे रोहित अपना धैर्य खो बैठे और 87 रन बनाकर आदिल राशिद के शिकार बने।
जड़ेजा भी कुछ खास नहीं कर सके और मात्र आठ रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार ने पहले जड़ेजा, शमी और फिर बुमराह के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर स्कोर 208 रन तक पहुंचाया। सूर्यकुमार दुर्भाग्यशाली रहे और 49 के स्कोर पर छक्का मारने के प्रयास में डेविड विली की गेंद पर क्रिस वोक्स को कैच दे बैठे। अंत में बुमराह और कुलदीप यादव ने 21 रन जोड़कर टीम का स्कोर 229 तक पहुंचा दिया।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने पहले विकेट के लिए पांच ओवर में 30 रन जोड़े। यहां से भारतीय गेंदबाजों ने असाधारण प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह ढ़हा दिया। पहले बुमराह ने लगातार दो गेंदों पर डेविड मलान और जो रूट को आउट किया। उसके बाद शामी ने बेन स्टोक और जॉनी बेयरस्टो को आउट कर इंग्लैंड टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। जॉस बटलर को कुलदीप यादव, मोइन अली को शामी, लिविंगस्टन को कुलदीप यादव, क्रिस वोक्स को रविंद्र जड़ेजा ने आउट कर मैच भारत की मुट्ठी में कर दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इंग्लैंड के लिए बेयरस्टो ने 14, मलान ने 16, जॉस बटलर ने 10, मोईन अली ने 15, लिविंगस्टन ने 27, वोक्स ने 10, विली ने नाबाद 16 और राशिद ने 13 रन बनाए। जो रूट, बेन स्टोक और मार्क वुड खाता नहीं खोल सके। भारतीय टीम के लिए सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शामी ने अद्भुत गेंदबाजी करते हुए सात ओवर में 22 रन देकर चार विकेट चटकाए। बुमराह ने 32 रन देकर तीन, कुलदीप यादव ने 24 रन देकर 2 और रविंद्र जड़ेजा ने 16 रन देकर एक विकेट लिया।
रोहित की कप्तानी में 100वां मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया यह मुकाबला रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 100वां मुकाबला था। इसी के साथ रोहित शर्मा 74.4 फीसदी विनिंग परसेंटेज के साथ न्यूनतम 100 मुकाबलों में कप्तानी करने वाले सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। दूसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग हैं, जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 70.5 फीसदी मुकाबले जीते। अफगानिस्तान के असगर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जिनकी कप्तानी में उनकी टीम ने 69.6 फीसदी मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 हजार रन भी पूरे कर लिए।
शामी के दो मुकाबलों में नौ विकेट
विश्व कप के पहले चार मुकाबलों में बेंच पर बैठे रहे मोहम्मद शामी ने पिछले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ विकेट चटकाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे। वहीं, रोहित शर्मा 398 रनों के साथ विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह प्रतियोगिता में सबसे अधिक 20 छक्के और कुल 63 बाउंड्री लगा चुके हैं। जसप्रीत बुमराह छह मुकाबलों में 14 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।