श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर गढ़वाल में जल्द ही रंगमंच से जुड़े देशभर के कलाकारों का जमावड़ा लगने जा रहा है। तस्वीर आर्ट ग्रुप और वरदान संस्था के तत्वावधान में पांच से आठ मार्च तक सातवां राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव “जश्न-ए-विरासत” आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में कला प्रेमियों को एक से बढ़कर एक नाटक देखने को मिलेंगे।
महोत्सव के संयोजक परवेज अहमद ने बताया कि चार दिवसीय नाट्य महोत्सव में चार नाटकों का मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांच मार्च को दिल्ली के लीला थिएटर ग्रुप की प्रस्तुति खालिद की खाला नाटक के साथ महोत्सव की शुरूआत होगी। छह मार्च को दूसरे दिन हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के लोक कला निष्पादन केंद्र की टीम थैंक्यू बाबा लोचन दास नाटक की प्रस्तुति देगी। सात मार्च को देहरादून का एकलव्य थिएटर ग्रुप खिड़की नाटक की प्रस्तुति देगा। आठ मार्च को उत्तर प्रदेश के विमर्श थिएटर ग्रुप के नाटक मेरा राजहंस के साथ महोत्सव का समापन होगा।
उन्होंने बताया कि महोत्सव के तहत सभी नाटकों का मंचन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित मिनी ऑडिटोरियम में किया जाएगा। उन्होंने बताया की सीटों की संख्या सीमित है, इसलिए दर्शकों को केवल एंट्री पास के जरिये ही प्रवेश दिया जाएगा। श्रीनगर स्थित हैदर साइकिल सेंटर से कला प्रेमी मुफ्त एंट्री पास प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शाम पांच बजे से नाटकों की शुरूआत होगी।