रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) घूमने की इच्छा रखने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। तीन माह से ज्यादा के इंतजार के बाद रिजर्व के दो जोन पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। इससे एक बार फिर इलाके में जंगल सफारी करने वाले पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
मानसून सीजन के दौरान टाइगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधियां बंद कर दी जाती है। अब बरसात खत्म होने के बाद 106 दिन बंद रहे बिजरानी व गर्जिया जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। लंबे अंतराल के बाद पहुंचे पर्यटकों का रिजर्व के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की निदेशक डॉ धीरज पांडे, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, विधायक प्रतिनिधि व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी ने हरी झंडी दिखाते हुए पर्यटकों की जिप्सी को जंगल सफारी के लिए रवाना किया।
आमडंडा गेट को पार्क प्रशासन की ओर से फूल मालाओं से सजाया गया। इस मौके पर जिप्सी में सवार पर्यटकों का तिलक करते हुए उनका मुंह मीठा कराया गया। तीन माह बाद कॉर्बेट पार्क के खुलने पर पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए। पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही एक बार फिर क्षेत्र में रौनक बढ़ जाएगी।
पार्क से संबंधित सभी जानकारियों, बुकिंग, जंगल सफारी, होटल-रिजॉर्ट व अन्य के संबंध में जानकारी के लिए रिजर्व की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.corbettonline.uk.gov.in/ पर जाया जा सकता है। ध्यान रहे, टाइगर रिजर्व में सफारी व स्टे समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा करने वाली कई फर्जी वेबसाइट्स भी चल रही हैं। कृपया सभी जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।