अनिल चन्दोला
देहरादून। अक्सर अपने अप्रत्याशित फैसलों से चौंकाने वाला भाजपा नेतृत्व एक बार फिर प्रदेशवासियों को चौंका सकता है। यह तय है कि लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी में लगी भाजपा हर सीट पर जीतने वाले उम्मीदवार पर ही दांव लगाएगी। इसके लिए पार्टी देशभर में खेल और कला जगत के कई सेलिब्रेटीज को भी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। ऐसे ही एक बॉलीवुड सेलिब्रेटी को उत्तराखंड से भी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। खास बात यह है कि उत्तराखंड निवासी इस सेलिब्रेटी का भाजपा से पुराना नाता भी है।
शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद अक्षय कुमार, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, पवन सिंह, जयाप्रदा को चुनाव मैदान में उतारने की चर्चाएं जोरों पर है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा उत्तराखंड से भी एक सेलिब्रेटी को चुनाव मैदान में उतार सकती है। कहा जा रहा है कि टिहरी लोकसभा सीट से पार्टी प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल पर दांव लगा सकती है। पिछले कुछ समय से भाजपा के हिन्दुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने में जुबिन भी काफी हद तक सक्रिय रहे हैं। विशेषकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान जुबिन ने कई लोकप्रिय गीत गाए, जिन्हें लोगों ने बहुत पसंद किया। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर उनके गीत को साझा करते हुए तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने भाजपा के लिए भी गीत गाए, जिन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य शीर्ष नेताओं ने साझा किया।
जुबिन का उत्तराखंड भाजपा से पुराना नाता भी है। उनके पिता रामशरण नौटियाल भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें चकराता से चुनाव लड़वाया था। रामशरण नौटियाल को कांग्रेस के प्रीतम सिंह के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। परिवार का भाजपा कनेक्शन होने के चलते जुबिन के लिए परंपरागत वोटरों से जुड़ना भी आसान रहेगा। जुबिन और उनके परिवार का प्रभाव टिहरी लोकसभा सीट की लगभग सभी 14 विधानसभा सीटों में है। टिहरी, उत्तरकाशी जिले की विधानसभा सीटें और देहरादून जिले की चकराता, विकासनगर व सहसपुर सीट पर उनका अच्छा प्रभाव है।
टिहरी के अलावा अल्मोड़ा में नया प्रत्याशी
पार्टी टिहरी के अलावा अल्मोड़ा में भी नया प्रत्याशी उतार सकती है। अभी टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह सांसद हैं। माना जा रहा है कि उनका टिकट काटे जाने की दशा में पार्टी अल्मोड़ा से किसी महिला प्रत्याशी को उतार सकती है। इस लिहाज से देखें तो अल्मोड़ा सुरक्षित सीट से रेखा आर्य, मीना गंगोला या किसी अन्य महिला प्रत्याशी पर पार्टी भरोसा जता सकती है।