CHARDHAM YATRA: वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच खुले ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्रीकेदारनाथ धाम के कपाट

CHARDHAM YATRA: वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच खुले ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्रीकेदारनाथ धाम के कपाट

केदारनाथ/रूद्रप्रयाग/देहरादून। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ भी हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत दस हजार से ज्यादा श्रद्धालु कपाट खुलने के अवसर पर मंदिर परिसर में मौजूद रहे।

जय बाबा केदारनाथ के उदघोष व  सेना के  ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच सुबह सात बजे विधि- विधान से मंदिर के कपाट खोले गए। इस अवसर पर मंदिर को करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया। कपाट खुलने के अवसर पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए कई स्थानों पर भंडारे आयोजित किए जा रहे हैं। इससे पहले, बृहस्पतिवार शाम भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति  पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से  विभिन्न पड़ावों गुप्तकाशी, फाटा,गौरीकुंड से होते हुए श्री केदारनाथ धाम पहुंची।

शुक्रवार ब्रह्ममुहूर्त में सुबह चार बजे से मंदिर परिसर व दर्शन पंक्ति में यात्रियों के जमा होने का सिलसिला शुरू हो गया। उसके बाद बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, रावल भीमांशंकर लिंग, मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, पुजारी धर्माचार्य वेदपाठी, केदार सभा के पदाधिकारी, जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार और प्रशासन के अधिकारी  पूर्व द्वार से मंदिर पहुंचे। उसके बाद रावल धर्माचार्य व पुजारीगणों ने द्वार पूजा शुरू की। भगवान भैरवनाथ  तथा भगवान शिव के आह्वान के साथ सुबह ठीक सात बजे श्रीकेदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए। कपाट खुलने के बाद भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से श्रृंगार रूप दिया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए कपाट खोल दिए गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कपाट खुलने पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी और देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। इस बार यात्रा श्रद्धालुओं की संख्या के मामले में नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु श्रीकेदारनाथ धाम पहुंचे थे। इस वर्ष उससे भी ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।

मौसम ने भी दिया साथ

कपाट खुलने के पावन अवसर पर केदारनाथ धाम में मौसम साफ रहा। हालांकि आसपास की चोटियों पर बर्फवारी हुई है, जिसके कारण धाम में सर्द हवा चल रही है। इससे श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते मंदिर परिसर के साथ ही आसपास के इलाकों में भी लगातार आवाजाही रही।

शनिवार 11 मई से होगी नियमित आरती

मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया गया कि शनिवार 11 मई को श्री केदारनाथ धाम में श्री भकुंट भैरव मंदिर के द्वार खुल जाएंगे। इसके साथ ही श्रीकेदारनाथ मंदिर में नियमित प्रातः और सांध्य आरती भी शुरू हो जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top