अनिल चन्दोला, देहरादून। एमडीडीए निर्माणाधीन सिटी पार्क में जल्द ही दून की पहली टेलीस्कोप स्थापित करने जा रहा है। इसके माध्यम से आम लोग भी अतंरिक्ष के नजारे देख सकेंगे। सोमवार को हुई बैठक में एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने अधिकारियों को वैधशाला स्थापित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एमडीडीए की ओर से तरला आमवाला में सिटी पार्क का निर्माण किया जा रहा है। करीब 37 करोड़ रुपये की लागत से लगभग ढ़ाई हेक्टेयर भूमि पर इसका निर्माण हो रहा है। प्रस्तावित लेआउट के अनुसार, सिटी पार्क में स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के आकर्षण के लिए भी कई सुविधाएं मौजूद रहेंगी। अब इसमें वैधशाला स्थापित करने का भी फैसला किया गया है, जिससे लोग यहां परिवार के साथ ज्यादा आनंद ले सकेंगे।
अत्याधुनिक वैधशाला (Observatory) के ऊपरी सिरे पर घूमने वाला अर्धगोलाकार गुंबद होता है। साथ ही इसमें कई अन्य तरह के अत्याधुनिक उपकरण और अत्यंत शक्तिशाली दूरबीन (टेलीस्कोप) लगी होती है। इसके माध्यम से अंतरिक्ष में देखा जा सकता है। इसका उपयोग मुख्य तौर पर खगोलीय पिंडों के संबंध में जानकारी व आंकड़े एकत्र करने में किया जाता है। साथ ही अंतरिक्ष विज्ञान के अध्ययन और विश्लेषण में भी यह सहायक है।
प्रस्तावित पार्क के मुख्य आकर्षण
प्रस्तावित पार्क में ओपन थिएटर, स्केटिंग रिंग, योगा जोन, ट्री हाउस, म्यूजिकल फाउंटेन, लाइब्रेरी जैसे आकर्षण होंगे। इसके निर्माण के दौरान बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक की सुविधा और पसंद को ध्यान में रखा जा रहा है। ताकि लोग परिवार के साथ यहां पहुंचकर आनंद ले सकें।
सिटी पार्क को स्थानीय लोगों के साथ ही पयर्टकों के लिए अधिक आकर्षक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कई जगह पर इस तरह की शक्तिशाली दूरबीन लगी रहती है। सिटी पार्क में इसके लगने के बाद लोगों के लिए एक और आकर्षण जुड़ जाएगा। यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगा।
बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष, एमडीडीए