देहरादून। राजधानी देहरादून के लोग जल्द ही कांच की भूलभुलैया और फाइव डी वर्चुअल रियलिटी (वीआर) का मजा ले सकेंगे। सहस्त्रधारा रोड क्षेत्र में बन रहे सिटी फॉरेस्ट पार्क में यह दोनों सुविधाएं लोगों को मिलने जा रही है। इसके निर्माण के लिए एमडीडीए ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। यह दोनों सुविधाएं जुड़ने के बाद सिटी फॉरेस्ट पार्क में लोगों का आकर्षण और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।
पार्क में प्रस्तावित कांच की भूलभुलैया (Mirror Maze) लोगों को खूब पसंद आती है। इसमें सभी तरफ की दीवारें कांच की बनी होती है, ऐसे में यहां जाने के बाद बाहर निकलने का रास्ता ढूंढना खासा मुश्किल होता है। अंदर जाने के बाद ऑपरेटर ही बाहर निकाल सकता है। इसके अलावा फाइव डी स्क्रीन के साथ वर्चुअल रियलिटी भी लोगों को खूब पसंद आएगा। इसमें वर्चुअल रियलिटी के साथ सिम्युलेटर चेयर लोगों को वास्तविक एहसास दिलाएगी। इसके लिए लोगों को अलग से शुल्क देना पड़ सकता है। कुछ समय पूर्व स्वीकृत टेलीस्कोप के बाद इन दो सुविधाओं के जुड़ने से लोगों को यहां परिवार के साथ समय बिताने में ज्यादा आनंद आएगा।
एमडीडीए की ओर से सहस्त्रधारा हैलीड्रम के पास सिटी पार्क का निर्माण किया जा रहा है। करीब 37 करोड़ रुपये की लागत से लगभग ढ़ाई हेक्टेयर भूमि पर इसका निर्माण हो रहा है। प्रस्तावित लेआउट के अनुसार, सिटी पार्क में स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के आकर्षण के लिए भी कई सुविधाएं मौजूद रहेंगी। प्रस्तावित पार्क में ओपन थिएटर, स्केटिंग रिंग, योगा जोन, ट्री हाउस, म्यूजिकल फाउंटेन, लाइब्रेरी जैसे आकर्षण होंगे। इसके निर्माण के दौरान बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक की सुविधा और पसंद को ध्यान में रखा जा रहा है। ताकि लोग परिवार के साथ यहां पहुंचकर आनंद ले सकें।
एमडीडीए के उद्यान अधिकारी एआर जोशी ने बताया कि पार्क को लोगों के लिए ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। मिरर मेज और फाइव डी वर्चुअल रियलिटी जैसी ही सुविधाएं इसके आकर्षण में चार चांद लगा देंगी।
सिटी फॉरेस्ट पार्क में इस बात का प्रमुखता से ध्यान रखा जा रहा है कि वह परिवार के साथ समय बिताने का एक प्रमुख स्थान बने। इसके लिए लोगों, विशेषकर बच्चों की रूचि का ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धक सुविधाएं जोड़ने पर फोकस है।
वंशीधर तिवारी, वीसी, एमडीडीए