देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से खेली जा रही अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में एजुकेशन स्पोर्ट्स ने पोस्ट एवं टेलीकॉम अकाउंट्स को 41 रनों से करारी शिकस्त दी। वहीं, दूसरे मुकाबले में पेयजल ने सचिवालय वॉरियर्स को सात विकेट से हराया।
बुधवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान में पहला मैच एजुकेशन स्पोर्ट्स और पोस्ट एवं टेलीकॉम अकाउंट्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एजुकेशन स्पोर्ट्स ने मैन ऑफ द मैच कुलदीप के 66 और अमित के 31 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पोस्ट एवं टेलीकॉम अकाउंट्स की टीम 134 रनों पर ऑल आउट हो गई और मुकाबला 41 रनों से हार गई। अभिषेक ने 43 और अनुराग ने 20 रन बनाए। एजुकेशन स्पोर्ट्स के सुरेंद्र भंडारी ने 03 विकेट चटकाए।
दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिवालय वॉरियर्स की टीम पेयजल की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 10.3 ओवर में 66 रन पर ढ़ेर हो गई। टीम के लिए जितेंद्र ने सर्वाधिक 14 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच अक्षय वर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 05 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेयजल की टीम ने मनीष मेहर के शानदार 57 रनों की बदौलत 09 ओवर में 03 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। पवन असवाल और अमित सतवाल ने 1-1 विकेट लिया।