देहरादून। दवाई की दुकानों में गड़बड़ियों और नशीली व नकली दवाओं की बिक्री के खिलाफ औषधि नियंत्रण विभाग ने सोमवार को शहर में कई जगह छापेमारी की। इस दौरान टीम ने गड़बड़ी पाए जाने पर दो दुकानों को सीज कर दिया। वहीं, तीन अन्य दुकानों में अनियमितता के बाद उनकी बिक्री और खरीद को अगले आदेशों तक रोक दिया गया है। टीम ने जांच के लिए दस दवाओं के सैंपल भी लिए हैं।
पिछले कुछ समय से प्रदेश में दवा की दुकानों में कई तरह की अनियमितता की लगातार शिकायतें आ रही हैं। इसको देखते हुए ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने विभागीय अधिकारियों को छापेमारी करने के निर्देश दिए। एडीसी सुधीर कुमार ने नेतृत्व में गठित टीम ने राजधानी देहरादून में कई दुकानों में छापा मारा और जांच की। उन्होंने बताया कि झाझरा और कंडोली में की गई छापेमारी के दौरान दो दुकानों में कैमिस्ट के लाइसेंस नहीं मिले। इस पर दोनों दुकानों को बंद कर दिया गया है। वहीं, फार्मासिस्ट तैनात न होने पर तीन अन्य दुकानों की सेल-परचेज पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी गई है।
ड्रग कंट्रोलर ताजबर जग्गी ने कहा कि प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। कई स्थानों पर बिना लाइसेंस और फार्मासिस्ट के दुकानें चल रही हैं। इसके अलावा अन्य तरह की अनियमितता की शिकायतें भी मिल रही हैं। इन सभी के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।