नगर निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी, 100 निकायों में 23 जनवरी को मतदान, 25 को मतगणना होगी

नगर निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी, 100 निकायों में 23 जनवरी को मतदान, 25 को मतगणना होगी

देहरादून। प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सोमवार शाम निर्वाचन आयोग कार्यालय में चुनाव कार्यक्रम जारी किया। इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहित लागू हो गई है। प्रदेश के 107 नगर निकायों में से 100 में चुनाव होंगे। इससे पहले, दिन में आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद आरक्षण की अंतिम सूची जारी की गई।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। 30 दिसंबर तक नामांकन पत्र खरीदे एवं जमा किए जा सकेंगे। 31 दिसंबर और एक जनवरी 2025 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दो जनवरी अपराह्न चार बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। अगले दिन तीन जनवरी को सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे। 23 जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। 25 जनवरी को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि चमोली की बद्रीनाथ, रुद्रप्रयाग की केदारनाथ और उत्तरकाशी की गंगोत्री नगर पंचायत में चुनाव नहीं होते हैं। इसके अलावा चंपावत के नगर पंचायत पाटी व ऊधमसिंह नगर की गढ़ीनेगी का परिसीमन उपलब्ध न होने के कारण वहां चुनाव नहीं होंगे। इसके अलावा टिहरी गढ़वाल की नगर पालिका नरेंद्र का पुर्नपरिसीमन अप्राप्त होने और नगर पालिका किच्छा का परिसीमन उपलब्ध न होने के कारण वहां भी चुनाव नहीं होंगे।

कुल 100 निकायों में होंगे चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश के तीन निकाय बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री ऐसे हैं, जहां चुनाव नहीं होते हैं। शेष 104 में से 100 के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें सभी 11 नगर निगम, 45 में से 43 नगर पालिका और 48 में से 46 नगर पंचायत शामिल हैं।

30 लाख से ज्यादा वोटर डालेंगे वोट

प्रदेश के 100 नगर निकायों में कुल 30 लाख, 83 हजार 500 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें 15 लाख, 89 हजार, 467 पुरुष और 14 लाख, 93 हजार 519 महिला व 514 अन्य मतदाता शामिल हैं। चुनाव के लिए 1518 मतदान केंद्र और 3393 मतदान स्थल बनाए जाएंगे।

पहली बार बनाए जाएंगे 70 पिंक बूथ

राज्य निर्वाचन आयोग इस निकाय चुनाव में एक नई पहल करने जा रहा है। इसके तहत प्रदेश में 70 पिंक बूथ बनाए जाएंगे, जहां मतदान दल में शामिल सभी अधिकारी व कर्मचारी महिलाएं होंगीं। इसके तहत नगर निगम देहरादून में 20, रुद्रपुर में 15, हरिद्वार व हल्द्वानी-काठगोदाम में 10-10 और ऋषिकेश, रूड़की व काशीपुर में 5-5 पिंक बूथ बनाए जाएंगे।

आपराधिक ब्यौरा भी करना होगा सार्वजनिक

पहली बार निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का अपना आपराधिक ब्यौरा भी सार्वजनिक करना होगा। इसके अलावा प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखने के लिए पहली बार व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए जाएंगे। संबंधित जिलाधिकारी या जिला निर्वाचन आयुक्त प्रत्येक निकाय क्षेत्र के लिए एक सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त करेंगे। इसके अलावा जिला स्तर पर जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की तीन टीमें बनाई जाएंगी। यह टीमें अवैध शराब, नशीले पदार्थों, नगदी या अन्य लेन-देने, उपहार इत्यादि की वस्तुओं को जब्त करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top