खत्म हुआ “ऐट का वेट”, पाकिस्तान को हराकर प्वाइंट टेबल में नंबर वन बनी टीम इंडिया

खत्म हुआ “ऐट का वेट”, पाकिस्तान को हराकर प्वाइंट टेबल में नंबर वन बनी टीम इंडिया

अहमदाबाद (गुजरात)। विश्व कप क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आठवीं जीत का भारतीय टीम का इंतजार खत्म हो गया। शनिवार को खेले गए नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। पहले भारतीय गेंदबाजों और फिर बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया और एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को लगातार बैकफुट पर रखा। इस जीत के साथ भारतीय टीम विश्व कप की प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है।

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अब्दुला शफीक और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 41 रन जोड़े। यहां सिराज ने शफीक को 20 रन पर एलबीडब्ल्यू कर भारत को पहली सफलता दिलाई। हार्दिक पांड्या ने 72 के स्कोर पर इमाम उल हक को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करवाया। इमाम ने 36 रन बनाए। यहां से पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और रिजवान ने संभलकर बल्लेबाजी की और स्कोर को 155 तक ले गए। अच्छी दिख रही साझेदारी को सिराज ने तोड़ा। उन्होंने बाबर को 50 रन पर क्लीन बोल्ड किया। यहां से पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह ढ़ह गई और भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अगले 36 रनों के भीतर उन्हें ऑल आउट कर दिया। रिजवान ने 49 रन बनाए। बुमराह, सिराज, हार्दिक, कुलदीप और जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में खेलने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को तेज शुरूआत दिलाई। गिल ने चार चौकों की मदद से 16 रन बनाए। वह शाहीन की गेंद पर शादाब खान को कैच देकर आउट हुए। इसके बाद रोहित ने पहले कोहली और फिर श्रेयस के साथ दो अर्द्धशतकीय साझेदारियां कर टीम की जीत सुनिश्चित की। हालांकि बेहतरीन लय में नजर आ रहे रोहित दुर्भाग्यशाली रहे और मौजूदा विश्वकप में अपना लगातार दूसरा शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 63 गेंदों में 86 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। वह शाहीन को स्लोवर वन को समझ नहीं पाए और इफ्तिखार को आसान कैच देकर आउट हो गए। विराट कोहली ने 16 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 53 और केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top