देहरादून। प्रदेश में कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। हरिद्वार के एसएसपी रहे अजय सिंह को राजधानी देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें लगातार लम्बे समय से किए जा रहे गुड वर्क का ईनाम दिया गया है। इसके अलावा हरिद्वार, नैनीताल, चमोली के कप्तान भी बदले गए हैं।
बुधवार देर शाम जारी तबादला सूची के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र को पुलिस महानिरीक्षक, पीएंडएम, डा. योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना से कुमाऊं परिक्षेत्र, दलीप सिंह कुंवर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के पद से पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, प्रह्लाद नारायण मीणा को पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर हल्दानी व सेक्टर ऑफिसर हल्द्वानी सीआईडी सेक्टर हल्द्वानी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल बनाया गया है।
हरिद्वार एसएसपी रहे अजय सिंह को सबसे महत्वपूर्ण राजधानी देहरादून का एसएसपी बनाया गया है। पंकज भट्ट को एसएसपी नैनीताल से सेनानायक, 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, प्रमेंद्र डोभाल को एसपी चमोली से एसएसपी हरिद्वार और रेखा यादव को एसपी ट्रैफिक व क्राइम हरिद्वार से एसपी चमोली के पद पर भेजा गया है।