देहरादून। गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इसका आयोजन आपदा या किसी भी तरह के खतरे की स्थिति में विभागीय तैयारियों को परखने, सुरक्षा व बचाव के उपायों की स्थिति का आंकलन करने के उद्देश्य से किया जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी ने मंगलवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व वॉलिएंटर्स के साथ बैठक की। उन्होंने आम लोगों से मॉक ड्रिल के दौरान घरों के अंदर रहने और अनावश्यक गतिविधियां न करने की अपील की है।
बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ऋषिपर्णा सभागार में सेना, अर्द्धसैनिक बल, सिविल डिफेंस के वॉर्डन, वॉलिएंटर्स, आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों की बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मॉक ड्रिल के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय और मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड से प्राप्त निर्देशों के क्रम में बुधवार 07 मई को शाम चार बजे मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस दौरान राजधानी देहरादून में छह स्थानों पर ड्रिल होगी।
इन स्थानों पर की जाएगी मॉक ड्रिल
उन्होंने बताया कि धारा पुलिस चौकी, एनआईपीवीडी राजपुर रोड, लक्खीबाग पुलिस चौकी, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर, आईएसबीटी और आराघर पुलिस चौकी में सायरन/हूटर बजाकर लोगों को सतर्क किया जाएगा। हवाई हमले के दौरान सतर्कता बरतने एवं बचाव के लिए यह मॉक अभ्यास आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सिविल डिफेंस सहित आईआरएस सिस्टम को सक्रिय रखना तथा संभावित आपदा बाहरी आक्रमण के दौरान किस प्रकार सुरक्षा के उपाय किये जाने हैं के लिए जनमानस/नागरिकों जागरूक करना है। इस दौरान सायरन बजा कर हवाई हमले से बचने की मॉक अभ्यास करवायी जा रही है, ताकि आम जनमानस संभावित आपदाओं से निपटने के लिए मानसिक रूप से अलर्ट रहें तथा आपदाओं के दौरान सुरक्षित रहें। इस दौरान उक्त स्थानों पर बिजली की सप्लाइ बंद कर दी जाएगी, साथ ही ट्रैफिक डायवर्ट भी किया जा सकता है।
घबराएं नहीं, केवल अभ्यास और तैयारी है
उन्होंने जिले के नागरिकों से अपने घरों में रहने और अनावश्यक गतिविधि न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह केवल अभ्यास है। इसलिए किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। किसी भी तरह की अफवाह पर तुरंत नजदीक के थान व पुलिस चौकी से संपर्क करें।