पीएम नरेंद्र मोदी ने भव्य समारोह में किया 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना

पीएम नरेंद्र मोदी ने भव्य समारोह में किया 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग आगाज़ हो गया। राजधानी देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में 35 खेल स्पर्धाएं होंगी, जिसमें 33 मेडल टेली गेम और दो डेमो गेम होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों की जमकर सराहना की। साथ ही उन्होंने एक दिन पहले लागू की गई समान नागरिक संहिता, चारधाम की शीतकालीन यात्रा और प्लास्टिक मुक्त अभियान की जमकर सराहना की। खेल और यूसीसी में सबको साथ लेकर चलने की अंतर्निहित भावना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलचस्प ढंग से जोड़ा। उत्तराखंड की स्थानीय आर्थिकी के व्यापक हितों के लिए शुरू की गई शीतकालीन यात्रा में शामिल होने की प्रधानमंत्री मोदी ने भी इच्छा जताई। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों के ग्रीन गेम्स थीम पर आयोजन से खासे प्रभावित दिखे। ई-वेस्ट से पदक निर्माण, विजेता खिलाड़ियों से पौधरोपण की पहल की पीएम ने सराहना की।

38वें राष्ट्रीय खेलों पर एक नजर

राष्ट्रीय खेलों में पहली बार योग और मलखंब को मेडल टेली गेम के रूप में शामिल किया गया है। इसमें देशभर के करीब दस हजार खिलाड़ी अपना दमखम और हुनर दिखाएंगे। इस दौरान राज्य के आठ अलग-अलग जिलों में विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। दून, हरिद्वार से लेकर ऊधमसिंह नगर टिहरी तक में खेलों का आयोजन होगा। ग्रीन गेम की थीम पर आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय खेलों में ई वेस्ट से पदक तैयार किए गए हैं। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों व गतिविधियों में भी ग्रीन इनिशिएटिव की छाप देखने को मिलेगी। खेलों को राज्य की पहचान से जोड़ने की पहल के तहत ही राज्य पक्षी मोनाल के प्रतीकात्मक स्वरूप मौली को शुभंकर का रूप दिया गया। राष्ट्रीय खेलों की मशाल को भी तेजस्विनी नाम दिया गया। संकल्प से शिखर तक की टैगलाइन के साथ आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय खेलों के एंथम में जोश, उत्साह और खेल भावना का भी जिक्र किया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top