देहरादून। विरार, महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के तीन रोलर, इनलाइन स्केटर्स भी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। 23 से 25 अगस्त तक स्टेपिंग स्टोन स्कूल, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित सीआईएससीई क्षेत्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बूते उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला है।
सेंट ज्यूड्स के इनलाइन स्केटर्स आदित्य जौहरी और समर वैली की निशिता भट्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में दो-दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वहीं, द आर्यन स्कूल के अफ्फान ने दो रजत पदक जीते। रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार गुप्ता, यति गुप्ता, गुलाब चौधरी, प्रतिभागियों के परिवारजनों और प्रशिक्षकों ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी बढ़िया फॉर्म में है और उनसे नेशनल चैंपियनशिप में भी मेडल जीतने की उम्मीद है।
शिवा और राखी ने विजेताओं को बुके भेंट किए। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपने यादगार प्रदर्शन से पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर सदस्य रितिका भाटिया, भारती जौहरी, अलंकार जौहरी, निशिता भाटिया, अमित भाटिया, जतिन भट्ट, मोहिता जैन, अक्षत, अमित धीमान ने भी तीनों खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।