मुख्यमंत्री धामी को मिलने वाले उपहारों की होगी नीलामी, धनराशि जनहित में होगी खर्च

मुख्यमंत्री धामी को मिलने वाले उपहारों की होगी नीलामी, धनराशि जनहित में होगी खर्च

सीएम को मिले उपहारों की कीमत का मूल्यांकन कर नीलामी की जाएगी

सीएम धामी ने प्रस्ताव तैयार करने को कहा

जनहित के कार्यों में लगेगी इससे मिलने वाली धनराशि

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिलने वाले उपहारों की नीलाम किया जाएगा। और इससे मिलने वाली धनराशि जनहित के कार्यों में खर्च की जाएगी। कार्यक्रमों में मिले गिफ्ट्स के मूल्य का आंकलन कर उनकी नीलामी की जाएगी। और इससे मिलने वाली रकम को जनहित के कार्यों में इस्तेमाल किया जाए। कोई सामान्य व्यक्ति भी नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकता है। सीएम ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभी हाल ही में लोगों से अपील की थी कि किसी समारोह में अतिथियों को बुके की जगह बुक देने की परंपरा शुरू करनी चाहिए। इससे भावी पीढ़ी में ज्ञान का भंडार बढ़ेगा व दिमाग का भी पोषण होगा। पौधा भेंट करना भी बुके का विकल्प हो सकता है। अब, इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने नयी शुरुआत की है। दरअसल, मुख्यमंत्री उत्तराखंड या उत्तराखंड से बाहर कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं तो लोग तमाम उपहार उन्हें भेंट करते हैं। शॉल से लेकर पेंटिंग, विभिन्न प्रकार की आकृतियां उन्हें भेंट की जाती हैं।

अब मुख्यमंत्री ने इसे लेकर अपने सचिव विनय शंकर पांडेय को निर्देशित किया है कि उन्हें जो भी उपहार कार्यक्रमों में मिलते हैं उनके मूल्य की गणना कर इनकी नीलामी की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इस नीलामी से प्राप्त होने वाली धनराशि का इस्तेमाल जनहित के विभिन्न कार्यों में इस्तेमाल किया जाए। मुख्यमंत्री ने इस हेतु सचिव को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है ताकि जल्द से जल्द इस कार्य को प्रारंभ किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top