19 सितंबर से 24 सितंबर तक ये ट्रेनें रहेंगी बाधित

19 सितंबर से 24 सितंबर तक ये ट्रेनें रहेंगी बाधित

देहरादून। मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड में चकराजमल स्टेशन पर मरम्मत कार्य चलने के कारण 19 सितंबर से 24 सिंतबर तक देहरादून, मुरादाबाद और ऋषिकेश से आने-जाने वाली ट्रेनें बाधित रहेंगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन संख्या 04360 ऋषिकेश से चंदोसी 19 से 23 सितंबर तक बाधित रहेगी।

जबकि चंदोसी से ऋषिकेश को चलने वाली ट्रेन संख्या 04359 बीस से 24 तारीख, देहरादून से चलने वाली देहरादून-काठगोदान नैनी दून 12091 बीस से 22 और 23 जबकि काठगोदाम से देहरादून आने वाली नैनी दून 12092 भी 20, 22 और 23 सितंबर को बाधित रहेगी। वहीं, मुरादाबाद से सहारनपुर और सहारनपुर से मुरादाबाद आने वाली ट्रेनें भी 20 से 24 सितंबर तक बाधित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top