www.vmtvnews.com
उत्तराखंड। Uttarakhand Gaurikund Landslide: उत्तराखंड के गौरीकुंड में कुछ दिन पूर्व हुए भूस्खलन के बाद लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है। शनिवार को अभियान के दौरान दो अन्य लोगों के शव बरामद हुए हैं। अभी भी लापता हुए 16 अन्य लोगों की तलाश जारी है।
बीती तीन अगस्त की रात को केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) मार्ग स्थित गौरीकुंड में डाटपुल के पास भारी भूस्खलन होने से तीन दुकानें बह गई थी। दुर्घटना में 23 लोग बह गए थे। दुर्घटना के बाद लापता हुए 14 लोगों के संबंध में जिला प्रशासन ने नेपाल दूतावास से जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। दुर्घटना के कई दिन बाद भी लापता लोगों के संबंध में जानकारी न मिल पाने से माना जा रहा है कि ज्यादातर लोग नदी के तेज बहाव में बह गए होंगे।
मलबे में दबी कार से पांच शव निकाले
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और भूस्खलन से जान-माल के नुकसान का सिलसिला जारी है। बीते बृहस्पतिवार को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार मलबे में दब गई थी। एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवान क्षेत्र में लगातार रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं। शुक्रवार को मलबा हटाकर कार के अंदर से पांच शव बरामद किए गए। इनमें गुजरात और राजस्थान के तीर्थ यात्री शामिल हैं। वहीं, भूस्खलन के कारण राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण यातायात बाधित रहा।