वरदान संस्था ने 17 विभूतियों को उत्तराखंड उदय सम्मान से नवाजा, बिखेरे लोक संस्कृति के रंग

वरदान संस्था ने 17 विभूतियों को उत्तराखंड उदय सम्मान से नवाजा, बिखेरे लोक संस्कृति के रंग

देहरादून। वरदान संस्था की ओर से अजबपुर स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में सातवें उत्तराखंड उदय सांस्कृतिक महोत्सव एवं सम्मान समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जहां एक और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रदेश की लोक संस्कृति का भव्य प्रदर्शन किया गया, वहीं दूसरी ओर कवियों की काव्य प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। संस्था की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर प्रदेश के विकास में योगदान देने वाली 17 विभूतियों को उत्तराखंड उदय सम्मान प्रदान किया गया।

संस्था के संरक्षक डा. डीएस मान, डा. सुनील अग्रवाल, चौधरी दरयाव सिंह, राजेंद्र प्रसाद सती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य ने 23 वर्षों में कई उपलब्धियों को हासिल किया है। वरदान संस्था हर साल राज्य स्थापना की उपलब्धियों का जश्न मनाने के साथ ही प्रतिभाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने का कार्य करती है। संरक्षक डॉ. डीएस मान ने कहा कि समाज के लिए बेहतर काम करने वालों को प्रोत्साहित करने और नई प्रतिभाओं को प्रेरित करने में ऐसे आयोजनों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। डा. सुनील अग्रवाल ने कहा कि अच्छे समाज की स्थापना अच्छे लोग ही कर सकते हैं। यही अच्छे लोग हमारे समाज के असली हीरो हैं, जो अन्य लोगों को भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। चौधरी दरयाव सिंह ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली प्रतिभाएं पूरे समाज और राज्य के विकास में सहभागी हैं। उनका सम्मान ही समाजहित में काम करने वालों का असली सम्मान है।

कैलाश ध्यानी के सांस्कृतिक ग्रुप, दून नर्सिंग कॉलेज, दून ग्रुप ऑफ कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। प्रसिद्ध कवियत्री डा. प्राची कंडवाल व दून डिफेंस एकेडमी की छात्रा तनुजा जोशी ने सुंदर कविताएं सुनाकर समां बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया बंगवाल और संस्था के महासचिव अनिल चन्दोला ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम आयोजन में विवेक बड़थ्वाल, पारस शर्मा, सुनीत द्विवेदी, किरन चन्दोला, अनिल रावत, कुंवर सिंह समेत अन्य ने सहयोग दिया।

इन विभूतियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में हिमालयन इंस्टीट्यू ऑफ टेक्नोलॉजी के एमडी डा. अजय जसोला, प्रसिद्ध रत्नशास्त्री पंडित विनोद पोखरियाल, दून डिफेंस एकेडमी के एमडी संदीप गुप्ता, वरिष्ठ गेस्ट्रो सर्जन व आरोग्यधाम अस्पताल के एमडी डा. विपुल कंडवाल, अविरल क्लासेस के एमडी डीके मिश्रा, मुख्य न्यूरो सर्जन व एमडी सीएमआई अस्पताल डा. महेश कुड़ियाल को उत्तराखंड विभूषण, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, उत्तराखंड ऑर्गेनिक कमोडिटी बोर्ड के एमडी विनय कुमार, फूड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कन्वीनर अनिल मारवाह व कुमार स्वीट्स के ओनर नितिन कुमार को उत्तराखंड भूषण और वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी सुभाष देवराड़ी, रोटरी डिस्ट्रिक्ट चेयर 3080 डा. जागृति नवानी, ड्रग कंट्रोलर ऑफ उत्तराखंड ताजबर सिंह जग्गी, चिलीज रेस्त्रां ग्रुप के ओनर सचिन नारंग, वूमन एंटरप्रेन्योर शिल्पा भट्ट, सनफॉक्स स्टार्टअप के अर्पित जैन को उत्तराखंड श्री प्रदान किया गया। मुरादाबाद के साइबर एक्सपर्ट मनीष गोयल को संस्था की ओर साइबरमैन ऑफ इंडिया सम्मान से विभूषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top