मुंबई। शतकवीर विराट कोहली ने बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इतिहास रच दिया। उन्होंने विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार शतक ठोका। इसी के साथ वह महान सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर अन्तरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनका यह इस वर्ष का छठवां और कुल 50वां वनडे शतक है।
बुधवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित और शुभमन ने टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाई। रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे विराट ने चितपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और पहले गिल व बाद में श्रेयस के साथ टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। विराट ने सिंगल-डबल के साथ शुरूआत की और कमजोर गेंदों को बाउंड्री के पार भी पहुंचाया। उन्होंने 49 सिंगल और 10 डबल की मदद से अपनी शतकीय पारी को मजबूत आधार दिया। साथ ही नौ चौके और दो छक्के भी लगाए। वह 113 गेंदों में 117 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद टिम साउदी की गेंद पर डेवन कॉन्वे को कैच देकर आउट हुए। उनके और श्रेयस अय्यर के बेहतरीन शतकों की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। यह किसी भी नॉक आउट मुकाबले में सबसे बड़ा स्कोर है।
विराट इस शतक के साथ एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यहां भी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे। इस शतक के साथ ही विराट के मौजूदा विश्व कप में 711 रन हो गए हैं। प्रतियोगिता में खेले गए कुल 10 मुकाबलों में विराट ने तीन शतक और पांच अर्द्धशतक जमाए हैं। वह एक विश्व कप में आठ बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी बन गए हैं। इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा।