देहरादून। उत्तराखंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट अथॉरिटी (आईटीडीए) को भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अधीन नेशनल कॉउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीईटी) ने दोहरी मान्यता प्रदान की है। दोहरी मान्यता प्राप्त करने वाली आईटीडीए, उत्तराखंड सरकार की एक मात्र संस्था है। यह दोहरी मान्यता कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दी गई है। इससे आईटीडीए के प्रशिक्षण केंद्रों से इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) संबंधित कोर्स करने वालों को लाभ मिलेगा।
सूचना प्रौद्योगिकी सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि अब उत्तराखंड के सभी आईटी छात्र देशभर में आईटीडीए के विभिन्न केंद्रों से मान्यता प्राप्त शिक्षा हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी केंद्रों के गुणवत्तापूर्वक संचालन और निगरानी का कार्य एनसीवीईटी ही करती है। इन केंद्रों से कोर्स करने वालों को रोजगार प्राप्त करने में भी सहूलियत होगी।
एनसीवीईटी पूरे देश में स्टैंडर्ड पैरामीटर्स के साथ बेहतर गुणवत्ता और कौशल युक्त इकोसिस्टम बनाने का प्रयास करता है। इसका उद्देश्य उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने और मूल्यांकन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थाओं का एक पूल बनाना है। मान्यता यह सुनिश्चित करती है कि संस्था जो शिक्षा उपलब्ध करा रही है, वह बाजार की जरूरतों के अनुसार और राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय मानकों का पालन करने वाली व विश्वसनीय हो।
एनसीवीईटी से मान्यता मिलने के बाद अब आईटीडीए उच्च योग्यता की शिक्षा, सर्टिफिकेट प्रदान करने, मूल्यांकन करने और प्रमाणित करने के लिए अधिकृत हो गया है। संस्था खुद, स्वामित्व या मैनेजमेंट वाले परिसरों और प्रशिक्षण केंद्रों में यह सुविधाएं प्रदान कर सकता है। अब आईटीडीए सर्टिफिकेट देने वाली संस्थाओं के प्रशिक्षण व मूल्यांकन के बाद छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान कर सकेगा।