देहरादून। शिक्षकों की मेहनत और मार्गदर्शन से अम्बावती दून वैली इंटर कॉलेज पंडितवाड़ी के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर उत्कृष्ट विद्यालयों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।
प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र भट्ट ने सभी शिक्षकों, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों ने छात्रों के साथ वर्षभर मेहनत की, जिसके सुखद परिणाम देखने को मिले हैं। उनके कुशल मार्गदर्शन ने छात्रों की सफलता की राह आसान की है। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल 26 छात्र-छात्राओं में से 21 ने प्रथम और पांच ने द्वितीय श्रेणी में सफलता हासिल की। वहीं, हाईस्कूल की 57 छात्र-छात्राओं में से 16 ने प्रथम और 40 ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है। हाईस्कूल में सोनू कुमार ने 79 फीसदी अंकों के साथ स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। वहीं, इंटर में ललित ने 76 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। इंटरमीडिएट में किशन, संध्या, हिमांशु, जैस्मिन, मानसी, अंकिता, अभिषेक, सुनील, प्रियंका गुसाँईं आदि ने 70 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र भट्ट ने सभी सफल छात्रों को सम्मानित किया।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण शशि कुलाश्री, सुखपाल परमार, सुमन बर्त्वाल, प्रज्ञा जोशी, जयदीप बेलवाल, अजय शर्मा, अर्चना वशिष्ट, नीलम मिश्रा, अनिल राठौर ने भी छात्रों की सफलता पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।