पेयजल किल्लत से मिलेगी राहत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया 430.20 लाख की पेयजल योजना का शिलान्यास

पेयजल किल्लत से मिलेगी राहत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया 430.20 लाख की पेयजल योजना का शिलान्यास

देहरादून। दून विहार और उससे लगे आसपास के इलाकों में अब लोगों को पेयजल किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा। रविवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य सेक्टर कार्यक्रम के तहत स्वीकृत पेयजल योजना का शिलान्यास किया। 430.20 लाख की लागत से बनने वाली योजना से दून विहार कॉलोनी, भागीरथीपुरम, कृष्णा विहार व आसपास की बस्तियों को फायदा मिलेगा। उन्होंने निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण भी किया।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वार्ड में बापूनगर में एसटीपी प्लांट निर्माण तथा पेयजल के लिए ओवर हैड टैंक का निर्माण हो चुका है। वेंडिंग जोन तथा सामुदायिक भवन का निर्माण गतिमान है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों और सिंचाई विभाग से नाला निर्माण जैसे विकास कार्यो की भी स्वीकृति पाइपलाइन में है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि डबल इंजन सरकार जनता की सरकार जनता के द्वार नारे को आत्मसात करते हुए जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार का संकल्प है जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे उसका लोकार्पण भी करेंगे। इस दिशा में हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी सरकार संवदेनशीलता से कार्य कर रही है। उन्होंने सख्त नकल विरोधी कानून, दंगा विरोधी कानून आदि का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य उत्तराखंड बन गया है। उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को सौंप दिया गया है, जल्द ही प्रदेश में यूसीसी लागू होने जा रहा है।

जलनिगम के अधिशासी अभियंता दीपक नौटियाल ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पुरानी बिछी पेयजल वितरण प्रणाली जो कि अधिकांश एसी/पीवीसी पाईप की है, वह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी है। साथ ही अधिकल्पित अवधि भी पूर्ण कर चुकी है, जिससे मानकों के अनुसार पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसको देखते हुए कुल नौ किमी वितरण प्रणाली (मीटरिंग प्रणाली सहित) को परिवर्तित किये जाने की योजना स्वीकृत है। इन क्षेत्रों को लाभान्वित करने हेतु दून विहार वितरण प्रणाली की पेयजल योजना में प्रस्तावित वितरण प्रणाली में दून विहार क्षेत्र में पूर्व से अवस्थित जलाशयों क्रमशः दून विहार स्थित 200 किलोलीटर क्षमता, अंसल ग्रीन वैली स्थित 500 किलोलीटर क्षमता के उच्च जलाशय एवं विवेकानन्द परिसर, राजपुर रोड़ स्थित 225 किलोलीटर अवर जलाशय से पेयजल आपूर्ति की जानी है।

इस अवसर पर कपकोट विधायक सुरेश गाड़िया, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, निर्वतमान पार्षद संजय नौटियाल, निरंजन डोभाल, पूनम नौटियाल, आशीष थापा, भावना बिष्ट, रेखा राजपूत, मंदिर समिति अध्यक्ष जेपी डिमरी, देवेंद्र रावत, वीके शर्मा, योगेंद्र चौधरी, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता दीपक नौटियाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top