दरोगा को चुकानी पड़ी वरिष्ठ पत्रकार से अभद्रता करने की कीमत, डीजीपी ने किया सस्पेंड

दरोगा को चुकानी पड़ी वरिष्ठ पत्रकार से अभद्रता करने की कीमत, डीजीपी ने किया सस्पेंड

देहरादून। राजधानी के परेड मैदान में रावण दहन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार व उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के सदस्य ओमप्रकाश सती से अभद्रता करने वाले दरोगा हर्ष अरोड़ा को डीजीपी अशोक कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को तीन दिन में मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खुद भी माना कि दरोगा का व्यवहार बेहद खराब और आपत्तिजनक था।

मंगलवार 24 अक्टूबर 2023 की शाम परेड मैदान में दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान अन्य पत्रकारों के साथ ही हिन्दुस्तान अखबार से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सती भी वहां मौजूद थे। दरोगा हर्ष अरोड़ा ने ओमप्रकाश सती के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया। इससे अक्रोशित पत्रकारों ने बुधवार सुबह उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के बैनर तले डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की और आरोपी दरोगा को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की। साथ ही पत्रकारों ने कहा कि ऐसे अंसेवदनशील और असभ्य दरोगा का तबादला रेंज से बाहर होना चाहिए।

यूनियन के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह प्रदेश की पत्रकार बिरादरी का अपमान है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दरोगा को केवल लाइन हाजिर किए जाने पर विरोध जताया। उन्होंने दरोगा को सस्पेंड कर रेंज से बाहर दुर्गम में भेजे जाने की मांग की। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि अगर दरोगा को सस्पेंड कर रेंज से बाहर दुर्गम में तबादला नहीं किया गया तो पत्रकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

मुलाकात करने वालों में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, महामंत्री हरीश जोशी, संरक्षक नवीन थलेड़ी, राकेश खंडूड़ी, जिलाध्यक्ष अनिल चन्दोला, महामंत्री योगेश रतूड़ी, गौरव मिश्रा, मनीष ओली, शशि शेखर, खुर्रम शम्सी, विनोद मुसान, अश्वनी त्रिपाठी, रुद्रेश आर्य, आफताब अजमत, सुदीप जैन, मयंक राय, संदीप नेगी, नवीन उनियाल, मंगेश कुमार, शैलेंद्र सेमवाल, संजीव कंडवाल, अंकित चौधरी, रविंद्र थलवाल, संतोष चमोली, विमल पुर्वाल, सुकांत ममगाई समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top